सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय में पाँच दिवसीय आईएक्सेल कार्यशाला का शुभारंभ

  • भारत भर के 10 बड़े नेत्र चिकित्सालय की टीमों ने की शिरकत

चित्रकूट, परमहंस सन्त श्री रणछोड़दास जी महाराज की प्रेरणा से संचालित जानकीकुंड स्थित अंतरराष्ट्रीय ख्यातिलब्ध संस्थान सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय में पाँच दिवसीय आईएक्सेल वर्कशॉप का शुभारम्भ हुआ। इस कार्यशाला का आयोजन सेवा फाउन्डेशन, अरविंद आई केयर सिस्टम (लाइको) एवं सद्गुरु ट्रस्ट के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित हो रही है, जिसमें भारत भर के 10 प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सालय की टीमों द्वारा प्रतिभागिता की जा रही है। इस कार्यशाला का शुभारंभ ट्रस्टी डॉ इलेश जैन, श्री अरुण आचार्य ग्लोबल ट्रेनर, सेवा फाउंडेशन, दिव्य रामास्वामी सीनियर फैकल्टी लाइको, डॉ आलोक सेन चिकित्सकीय अधीक्षक सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय एवं सुबीश के. हेड सीसीओ द्वारा गुरुपूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया।

इस संदर्भ में ट्रस्टी डॉ इलेश जैन ने बतलाया कि सेवा फाउंडेशन एवं अरविन्द आई केयर लाइको के सहयोग से पहली बार यह कार्यशाला उत्तर भारत के किसी चिकित्सालय में आयोजित की जा रही है, साथ ही पहली बार द्विभाषीय कार्यशाला (हिन्दी एवं अंग्रेजी) में इसका आयोजन हो रहा है। इसका प्रमुख उद्देश्य प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण प्रदान करना है, जो आगे चल कर अपने चिकित्सालयों में अन्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगें एवं नेत्र चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ अपने क्षेत्र के जनमानस को पहुँचाने में अहम भूमिका निभाएंगे, साथ ही चिकित्सालयों में प्रबन्धन कौशल का भी संचार होगा एवं रोगियों को मिलने वाली गुणवत्ता में भी सुधार होगा।

इस कार्यशाला में सेवा सदन आई हॉस्पिटल भोपाल,नव भारत जागृति केन्द्र झारखण्ड, लोकनायक जयप्रकाश नेत्रालय दुमका,राप्ती आई हॉस्पिटल डाँग नेपाल, सद्गुरु संकल्प नेत्र चिकित्सालय आनन्दपुर, निर्मल आश्रम आई हॉस्पिटल ऋषिकेश, शहीद भगत सिंह नेत्रालय बरेली,विवेकानंद मिशन आश्रम निरामय निकेतन, अखण्ड ज्योति आई हॉस्पिटल बिहार, त्रिलोचन नेत्रालय सम्बलपुर के 50 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित हो रहे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker