सीएम बघेल ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, सुरक्षा अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

दंतेवाड़ा, बुधवार को नक्सली हमले में मारे गए जिला रिजर्व गार्ड को श्रद्धांजलि देने के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दंतेवाड़ा पहुंचे हैं। इसके बाद सीएम बघेल बस्तर पुलिस और सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। जिस इलाके में विस्फोट हुआ है, वह राजधानी रायपुर से करीब 450 किलोमीटर दूर है।

शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम बघेल

नक्सलियों हमले के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक का अपना दौरा रद्द कर दिया। दरअसल, सीएम बघेल का राज्य में चुनावी प्रचार करने का कार्यक्रम तय था। हालांकि, अब सीएम बघेल दंतेवाड़ा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं और जवानों के परिवार से मुलाकात भी की। इसके साथ ही, वह सुरक्षा अधिकारियों से हालात का जायजा भी लेंगे।

केन्द्र सरकार ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन

हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम से बात की और वहां की स्थिति का जायजा लिया। फोन पर हुई बातचीत में गृह मंत्री शाह ने सीएम बघेल को आश्वासन दिया कि केन्द्र सरकार उनकी हर संभव मदद करेगा।

‘नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा’

बुधवार को नक्सली हमले की खबर मिलने के बाद सीएम बघेल ने कहा कि नक्सलियों को साथ हमारी लड़ाई अंतिम चरण में है और किसी भी हालत में इन नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम बघेल ने कहा, “हमें इस घटना की जानकारी मिली है, जो बेहद दुखद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। यह लड़ाई अपने अंतिम चरण में है, नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

घात लगाए बैठे थे नक्सली

माओवादी कैडर की मौजूदगी की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी जवानों को रवाना किया गया था। इसके बाद सभी जवान वहां से वापस लौट रहे थे, जिसके लिए उन्होंने एक निजी वाहन को रोका। इस दौरान नक्सली घात लगाए बैठे थे, जैसे ही डीआरजी जवानों की गाड़ी अरनपुर मार्ग पर पालनार पहुंचा, नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया।

एक चालक समेत 10 जवान शहीद

पुलिस के मुताबिक, मारे गए 10 डीआरजी कर्मियों की पहचान जोगा सोढ़ी, मुन्ना राम कडती, संतोष तमो, दुल्गो मंडावी, लखमु मरकाम, जोगा कवासी, हरिराम मंडावी, राजू राम करतम, जयराम पोडियाम, जगदीश कवासी के रूप में हुई है। इसके अलावा, मृतक चालक की पहचान धनीराम यादव के रूप में हुई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker