मई में घूमने की कर रहे प्लानिंग, तो इन जगहों की जरूर करें सैर…
ट्रैवलिंग के लिए मई का महीना ऑल टाइम फेवरेट माना जाता है. क्योंकि इसमें समर वेकेशन को एंजॉय करने का मौका मिलता है. फैमिली ट्रिप के लिए मई और जून का महीना बेस्ट माना जाता है. इसी वजह से मई में ट्रिप प्लान करना थोड़ा टेंशन भरा काम हो जाता है. दरअसल, मई के दौरान कश्मीर से लेकर केरल हर टूरिस्ट स्टेशन पर लोगों की भीड़ उमड़ी रहती है.
गर्मी की छुट्टियों को एंजॉय करने के लिए में ज्यादातर लोग मई में मनाली, शिमला, नैनीताल और कश्मीर का रुख करते हैं. सीजन में यहां जाना महंगा पड़ता है और भीड़ भी मिलती है. वैसे आप चाहे तो मई में उन जगहों पर जा सकते हैं जिन्हें शांत माना जाता है. जानें इनके बारे में…
कनाताल, उत्तराखंड
हिमाचल और उत्तराखंड को हिल स्टेशनों का गढ़ माना जाता है. पहाड़ों के बीच बसे इन राज्यों में कई गांव ऐसे हैं जहां कम ही टूरिस्ट जाते हैं. मई में भीड़ भाड़ से दूर ट्रिप पर जाना चाहते हैं तो उत्तराखंड के कनाताल में घूमने के लिए जाएं. ये एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां कम लोग जाते हैं और इसकी प्राकृतिक सुंदरता दीवाना बना देती है. कनाताल को उत्तराखंड का छिपा हुआ हिल स्टेशन तक पुकारा जाता है.
मलाणा, कुल्लू
मई में घूमने की बात हो तो भला हिमाचल प्रदेश के टूरिस्ट स्पॉट्स को कैसे भूला जा सकता है. हिमाचल की कुल्लू घाटी को टूरिस्ट बहुत पसंद करते हैं, लेकिन इसके पास भी कई आकर्षक जगहें मौजूद हैं. कुल्लू घाटी में एक गांव है मलाणा, जिसकी खूबसूरती पलभर में दीवाना बना देती है. कुल्लू के लोगों का रहन-सहन और लोकल फूड का लुत्फ आप यहां उठा सकते हैं.
जीरो, अरुणाचल प्रदेश
मई में अरुणाचल प्रदेश में पहाड़ियों के बीच बसे जीरो की यात्रा एक अलग अनुभव साबित हो सकता है. अरुणाचल के ईटानगर से करीब 150 किलोमीटर दूर जीरो प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुई जगह है. मार्च से अक्टूबर के बीच यहां घूमना बेस्ट रहता है. साथ ही जीरो में आप म्यूजिक फेस्टिवल को भी एंजॉय कर सकते हैं.
लाचुंग, सिक्किम
नेचुरल ब्यूटी वाले पूर्वोत्तर भारत में भी यात्रा करना अच्छा रहता है. यहां हम सिक्किम के गांव लाचुंग की बात कर रहे हैं. ये राजधानी गंगटोक से करीब 188 किलोमीटर दूर एक शानदार डेस्टिनेशन है. इसकी यात्रा थोड़ी लंबी साबित हो सकती है, लेकिन यहां पहुंचने के बाद आप खूबसूरती को देख सब भूल जाएंगे.