बिहार: गया में सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत, शव लेकर रोड पर हंगामा
टिकारी (गया), बिहार के गया जिले में बुधवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक की ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई, वहीं एक किशोर समेत दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हैं। हादसे को लेकर बताया गया कि टिकारी स्थित एक ईंट भट्ठा से ट्रैक्टर लाव ग्राम में ईंट उतार कर वापस टिकारी की तरफ लौट रहा था। लौटने के क्रम में पंचदेवता पुल के पहले ही ट्रैक्टर अचानक पलटी खाकर सड़क किनारे पलट गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त ट्रैक्टर चालक के अलावा उसपर दो मजदूर भी सवार थे। ट्रैक्टर पलटने से चालक इंजन के नीचे चालक दब गया। वहीं, एक मजदूर चक्का के नीचे और दूसरा मजदूर सड़क किनारे गिर पड़ा। इंजन के नीचे चालक व चक्का में फंसे मजदूर को आसपास के लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद निकला गया।
आनन-फानन में दोनों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चालक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायलों का इलाज किया जा रहा है। चालक की पहचान लाव ग्राम निवासी श्री दास के पुत्र बबलू दास के रूप में हुई। वहीं, चक्के में फंसने के कारण घायल की पहचान कुर्था के माणिकपुर के रहने वाले राजन मांझी के 12 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बेलहड़िया पेट्रोल पंप के समीप शव को रख सड़क जाम कर दिया, जिसके परिचालन ठप हो गया। सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना व जाम की सूचना पाकर टिकारी थाना की पुलिस जामस्थल पर पहुंची और आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया। काफी कोशिश के बाद लोगों ने सड़क से जाम हटाया, जिसके बाद आवागमन सामान्य हो सका।