दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मौके पर पहुंचीं पुलिस और एम्बुलेंस
दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली फायर सर्विस से मिली जानकारी के अनुसार, मथुरा रोड पर स्थित डीपीएस को ई-मेल द्वारा बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मथुरा रोड की दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम की धमकी वाले ई-मेल पर डिफेंस कॉलोनी के एसडीएम गौरव सैनी ने बताया कि यह एक फर्जी कॉल थी।
मथुरा रोड पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में एक ई-मेल आया। ई-मेल में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर एंबुलेंस और पुलिस पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि दो हफ्ते पहले भी साउथ दिल्ली के एक स्कूल में बम होने की कॉल मिली थी। हालांकि, उस मामले में दिल्ली पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं।
डीपीएस के जूनियर्स विंग में ईमेल के जरिए ये जानकारी दी गई थी की स्कूल में बम है, इसके बाद स्कूल प्रशासन की तरफ से स्कूल को खाली कराया जाता है, जूनियर्स विंग में पढ़ने वाले बच्चों के पैरेंट्स को सिर्फ जानकारी दी गई की आप बच्चो को आप लोग स्कूल से ले जाएं।
धमकी मिलने के बाद स्कूल परिसर की जांच की गई। जांच के बाद दिल्ली पुलिस को अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। साउथ दिल्ली के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि स्थिति सामान्य है। पुलिस के अनुसार, परिसर में बम निष्क्रिय करने वाला दस्ता, डॉग स्क्वायड और स्वाट की टीम मौजूद है। परिसर की गहनता से जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मथुरा रोड पर स्थित इस स्कूल को एक मेल आया था। मेल में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर सर्विस और एंबुलेंस के साथ ही पुलिस भी पहुंच गई है। इस मामले की सूचना मिलने के बाद स्कूल के आसपास भीड़ इकठ्ठा हो रही थी जिसे पुलिस ने हटाया है।
बड़ी तादाद में पहुंचे परिजन
दिल्ली पब्लिक स्कूल से सूचना मिलने के बाद परिजन भी स्कूल पहुंचे। स्कूल पहुंचे परिजनों की वजह से स्कूल के बाहर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है। स्कूल के तीन गेट हैं। तीनों ही गेट पर बच्चों के परिजन पहुंचकर अपने बच्चों को रिसीव कर रहे हैं। इस दौरान स्कूल परिसर में आने वाले सभी लोगों को आई कार्ड चेक किया जा रहा है।
कुछ दिनों पहले साउथ दिल्ली के एक दूसरे स्कूल को भी इसी तरह की धमकी दी गई थी। धमकी मिलने के बाद मामले की जांच की गई थी। हालांकि, इस मामले दिल्ली पुलिस को अभी कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी है। कॉल करने वाले पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।
धमकी मिलने के बाद स्कूल को खाली करवा दिया गया। स्कूल खाली करवाने के बाद परिजनों को सूचना दी गई और परिजन स्कूल भी पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि इस धमकी भरे मेल की जांच की जा रही है। इस मामले पर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।