बुलंदशहर में गैंगस्टर अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, दर्जनभर मुकदमे दर्ज
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर नगर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट और चोरी की घटना में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर महफूज निवासी अप्परकोट थाना खानपुर जिला बुलंदशहर को लारा के कबाड़ गोदाम के पास से मंगल मंगलवार की रात में गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक देसी तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं।
महफूज के खिलाफ विभन्नि थानों में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं और वह गैंगस्टर एक्ट चोरी की घटना में वांछित चल रहा था उसी गिरफ्तारी पर एसएस पी बुलंदशहर ने 10 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था।