अतीक-अशरफ हत्याकांड में यूपी सरकार ने कैविएट याचिका की दाखिल, SC में इस दिन होगी सुनवाई
नई दिल्ली, अतीक-अशरफ हत्याकांड में उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट याचिका दाखिल की है। इस मामले को लेकर 28 अप्रैल को सुनवाई होगी।
बता दें कि 15 अप्रैल को पुलिस की मौजूदगी में माफिया भाइयों अतीक और अशरफ की हत्या की गई थी। इसी की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति गठित करने की मांग वाली याचिका पर यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट अर्जी दाखिल की है।
स्वतंत्र जांच करवाने की मांग
बता दें कि ये याचिका वकील विशाल तिवारी द्वारा दाखिल किया गया है। अतीक-अशरफ की हत्या की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में कराने की मांग की गई है। इसके अलावा याचिका में 2017 से उत्तर प्रदेश में अब तक हुए 183 एनकाउंटर की भी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की निगरानी में स्वतंत्र जांच करवाने की मांग की गई है।
यूपी सरकार भी पूरी तरह से तैयार
यूपी सरकार इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है। राज्य सरकार ने पहले ही न्यायिक आयोग व पुलिस ने एसआईटी का गठन करके जांच शुरू करवा चुकी है।