तीन हजार का पेट्रोल भराने के बाद चालक बिना पैसे दिए हुआ हरार

कार में तीन हजार रुपये का पेट्रोल भराने के बाद उसका चालक भुगतान दिए बिना फरार हो गया। उसे पकड़ने की कोशिश की गई, वह तेजी में गायब हो गया।
घटना प्रेमनगर क्षेत्र के केहरी गांव स्थित पेट्रोल पंप की है। प्रेमनगर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि पेट्रोल पंप संचालक सचिन गुप्ता निवासी स्पेशल विंग, प्रेमनगर ने तहरीर दी। उन्होंने कहा कि बीते 21 अप्रैल की रात करीब दो बजे एक सफेद रंग की कार आई। उसके चालक ने तीन हजार रुपये का पेट्रोल डलवाया। इस दौरान वह गाड़ी स्टार्ट किए रहा। पेट्रोल डाले जाने के बाद उसने भुगतान किए बिना गाड़ी दौड़ा दी। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार नंबर के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।