UP Board: सीतापुर की प्रियांशी ने 10 वीं में, महोबा के शुभ ने 12वीं में किया टॉप

यूपी बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें सीता बाल विद्या मंदिर की छात्रा प्रियांशी सोनी ने हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। प्रियांशी ने 600 में 590 अंक यानी 98.33 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

महोबा के चरखारी कस्बा के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र शुभ चपरा ने इंटर की परीक्षा में 97.80 प्रतिशत अंक आकर यूपी में टाप किया है।

शुभ के पिता प्रेम की फर्नीचर की दुकान कस्बा चरखारी में है। बेटे की सफलता पर पिता और माता सुधा बहुत खुश हैं। शुभ कहते हैं कि उन्हें उम्मीद थी कि इस बार इंटर में टाप करेंगे लेकिन पहला स्थान पाकर बहुत खुश हैं।

बिना पुनर्परीक्षा वर्ष 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा संपन्न कराकर 30 वर्ष का रिकार्ड तोड़ने के बाद यूपी बोर्ड ने अब परिणाम घोषित करने के मामले में पिछले सौ वर्ष का रिकार्ड तोड़ दिया है। बोर्ड के सौ वर्ष के इतिहास में इससे पहले कभी इतने कम समय में परिणाम घोषित नहीं किया जा सका है।

यूपी बोर्ड ने बनाया नया रिकॉर्ड

पुराने रिकॉर्ड पर नजर डाले तो अब तक अप्रैल में सिर्फ दो बार यूपी बोर्ड के नतीजें घोषित किए गए हैं। एक बार 2018 में 29 अप्रैल को तथा दूसरी बार 2019 में 27 अप्रैल को। ऐसे में यूपी बोर्ड इस बार 27 अप्रैल से पहले 25 अप्रैल को रिजल्ट घोषित कर एक और रिकॉर्ड स्थापित किया है।

यूपी बोर्ड 2023 की परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 58,85,745 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

18 मार्च को शुरू हुआ था मूल्यांकन

यूपी बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का कार्य 18 मार्च से शुरू हुआ था। कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 1,43,933 परीक्षक लगे थे। ओएमआर शीट पर पहली बार हुई हाईस्कूल की 20 अंकों की परीक्षा का मूल्यांकन परीक्षा के दौरान ही शुरू करा दिया गया था।

उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य रिकॉर्ड तोड़ते हुए निर्धारित तारीख एक अप्रैल से पहले ही यानी 31 मार्च को ही पूरा कर लिया गया था। रिकार्ड के संकेत पहली बार तय तिथि के एक दिन पहले संपन्न हुए मूल्यांकन से मिल भी गए हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker