लखनऊ में बीटेक छात्रा से मेडिकल स्टोर संचालक ने किया दुसकर्म, खौफ से छोड़ा किराए का कमरा

राजधानी लखनऊ में शर्मनाक घटना सामने आई है। जानकीपुरम कोतवाली में बीटेक छात्रा ने मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ दुराचार करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने आरोपी के घर किराए पर कमरा लिया था। 

निजी कॉलेज की छात्रा के अनुसार वह दो साल से मुस्लिमनगर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक रेहान के घर में किराए पर रही थी। घटना 18 अप्रैल की रात हुई। पीड़िता के अनुसार, रात में लाइट बार-बार बाधित हो रही थी। ऐसे में रेहान ने उसे फोन कर दूसरे कमरे में सोने के लिए कहा। जहां इंवर्टर लगा हुआ है। छात्रा ने दूसरे कमरे में जाने से मना कर दिया। पीड़िता के अनुसार देर रात रेहान ने आवाज लगाई। दरवाजे खोलते ही वह कमरे में दाखिल और छात्रा के साथ दुराचार किया।

पीड़िता के विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए रेहान भाग निकला। छात्रा ने आरोपी की करतूत के बारे में उसकी मां को बताया। जिस पर पीड़िता को ही धमकाया गया। रेहान की हरकत से खौफजदा छात्रा ने किराए का कमरा छोड़ कर दूसरी जगह कमरा ले लिया। गुरुवार रात वह जानकीपुरम कोतवाली पहुंची और मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर जानकीपुरम ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर रेहान के घर पर दबिश दी गई है। लेकिन वह घर से फरार है। जांच की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker