LAVA जल्द ही सबसे किफायती 5G फोन करेगा लॉन्च, जानिए फीचर्स…
LAVA ने नवंबर 2021 में अपना पहला 5G Smartphone लॉन्च किया था, जिसका नाम LAVA Agni 5G था. अब इसका उत्तराधिकारी वर्जन पर काम चल रहा है और खबर मिली है कि इसको जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. फोन का नाम LAVA Agni 2 5G होगा. वहीं अफवाह है कि Blaze 1X 5G नाम के एक और फोन पर काम चल रहा है. आइए जानते हैं LAVA Agni 2 5G में क्या खास मिल सकता है…
Lava Agni 2 Specifications
LAVA के प्रेसिडेंट ने अग्नि 2 5जी के आगमन को टीज किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी फोन को मई में लॉन्च करने की प्लानिंग की है. लीक्स के मुताबिक, अग्नि 2 6.5 इंच के AMOLED पैनल से लैस होगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा होने की संभावना है. गीकबेंच से पता चला है कि फोन डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसको 8 जीबी रैम और एंड्रॉइड 13 ओएस के साथ देखा गया था.
Lava Agni 2 Price In India
Lava Agni 2 में 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है. यह 16-मेगापिक्सल कैमरे के साथ आ सकता है, और इसके पीछे 50-मेगापिक्सल का प्राथमिक कैमरा हो सकता है. अग्नि 2 5जी की कीमत भारत में 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच होने की संभावना है.
Lava Blaze 1x 5G जल्द होगा लॉन्च
एक ट्वीट में यूजर ने अघोषित ब्लेज 1x 5G का पोस्टर शेयर किया है. बता दें, ब्लेज 5जी सबसे किफायती 5जी फोन में से एक होगा. डिवाइस के फीचर्स के बारे में कुछ नहीं बताया गया है. पूरी संभावना है कि यह ब्रांड की ओर से एक और सस्ती 5G पेशकश हो सकती है.