ट्विटर मे रातों-रात इन सुपर स्टार्स की छीन ली पहचान, देंखे लिस्ट…

ट्विटर पर ब्लू टिक लग जाए तो आम हो या फिर खास हर किसी का जलवा रहता है. लेकिन ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने 12 अप्रैल को ब्लू टिक और पैसे वाले वेरिफिकेशन की बात कही थी. एलन मस्क के कुछ दिन पहले दिए गए बयान का असर दिख गया है. ट्विटर ने देर रात ऐसा तूफान लाया कि आम हो या फिर खास सभी को बिना ब्लू टिक वाला बना दिया. यानी कि अब जो भी ब्लू टिक चाहता है उसे मोटी रकम ट्विटर को देनी होगी. ट्विटर के इस अचानक हुए बदलाव के बाद कई सितारों की पहचान उनसे रातों-रात छीन ली गई. जानिए ऐसे सितारों के नाम जो पहले तो ब्लू टिक वाले थे लेकिन अब बिना ब्लू टिक वाले बन गए हैं. 

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को ट्विटर पर 48.4 मिलियन लोग फॉलो करते है. लेकिन अब ट्विटर के इस फैसले के बाद अमिताभ बच्चन के अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है. 

ab

सलमान खान

‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) फिल्म रिलीज होते ही सलमान खान के ट्विटर वाले अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है. सलमान को ट्विटर पर 45 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

शाहरुख खान

अब बात करते हैं बॉलीवुड के किंग खान की. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अकाउंट भी ब्लू टिक वेरिफाइड था. लेकिन अब ट्विटर ने आधी रात को जो तूफान लाया उसमें किंग खान का ब्लू टिक भी हटा दिया है. किंग खान को ट्विटर पर 43.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

srk

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की हाल ही में पोल खोल चुकी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी बिना ब्लू टिक वाली लिस्ट में शामिल हो गई हैं. उनके अकाउंट से भी ब्लू टिक गायब हो गया है.

अनिल कपूर

अपनी फिटनेस से उम्र को मात देने वाले एक्टर अनिल कपूर भी अब बिना ब्लू टिक वाले हो गए हैं. ट्विटर ने उनके अकाउंट से भी ब्लू टिक हटाकर उनकी पहचान छीन ली है.

आलिया भट्ट

ट्विटर के इस तूफान ने आलिया भट्ट भी बच नहीं पाई. आलिया (Alia Bhatt) के अकाउंट से भी वेरिफाइट ब्लू टिक हट गया है और वो भी बिना ब्लू टिक वाली हो गई हैं.

alia

अनुपम खेर

अनुपम खेर (Anupam Kher) ऐसे सितारे हैं जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं. लेकिन आंधी रात को ट्विटर ने ऐसा तूफान लाया कि अनुपम खेर को भी नहीं बक्शा. इनके अकाउंट से भी ब्लू टिक गायब हो गया है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker