MP में 7 साल के मासूम की हत्याकर कूलर के अंदर छिपाया, चार के खिलाफ मामला दर्ज

मध्य प्रदेश में 7 साल के एक लड़के की हत्या कर शव को कूलर के अंदर छिपा दिया गया। जानकारी के मुताबिक, जिले के मिहोना थाना इलाके में मछंड़ कस्बे के वार्ड संक्या 5 में रहने वाले सुशील त्रिपाठी का सात साल का इकलौता बेटा गुल्लू पड़ोस में रहने वाले अटल चौरसिया के घर ट्यूशन पढ़ने जाता था। अटल चौरसिया की बेटी उसे ट्यूशन पढ़ाती थी। बुधवार को भी वह प्रतिदिन की तरह ट्यूशन के लिए गया था। 

ट्यूशन से नहीं लौटा तो परेशान हुए परिजन

कई घंटे बीत जाने के बाद भी मासूम गुल्लू जब घर नहीं लौटा जब परिजन ने पता किया तो ट्यूशन पढ़ने वाले अन्य सभी बच्चे अपने-अपने घर पहुंच गए थे। ऐसे में परिजनों ने पहले तो सभी जगह गुल्लू की पतासाजी की लेकिन जब वह नही मिला तो परेशान परिजन मछंड़ पुलिस चौकी पहुंचे और मामले की सूचना दी। हालांकि, तब तक शाम ही चुकी थी।

कूलर में मिला शव

शिकायत पर पुलिस सभी जगह मासूम आकाश को तलाश करते हुए अटल चौरसिया के भतीजे संतोष चौरसिया के घर पहुंची। जब घर की तलाशी ली गई तो संतोष के घर के सबसे ऊपर बने कमरे में रखे कूलर के अंदर हाथ-पैर बंधी हुई हालत में बच्चे गुल्लू का शव मिला। पता चला कि घटना के बाद से संतोष चोरसिया का बड़ा बेटा उदित चौरसिया घर से गायब है। मामले में इस तरह का मोड़ आने पर चौरसिया के घर के अन्य सदस्यों को पुलिस थाने ले लाई और पूछताछ की गई । वहीं पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

हत्या की क्या थी वजह

इधर घटना की जानकारी मिलते ही मछंड क्षेत्र के आसपास इलाके के सैकड़ों लोग इकट्ठे हो गए। लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज़ से पुलिस ने इलाके में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया। वहीं लहार एसडीओपी अवनीश बंसल ने बताया की पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। अभी मामले में 4 लोगों पर FIR दर्ज की गई है. जिनमें से तीन आरोपियों की गिरफ़्तारी भी रात में कर ली गई है। हालांकि, हत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker