बिहार: घर में घुसकर गल्ला व्यापारी की हत्या, लूट का विरोध करने पर चलाई दो गोलियां

मुजफ्फरपुर के अहियापुर के बखरी इलाके में दरभंगा फोरलेन किनारे स्थित दुकान में घुसकर लूटपाट के दौरान बदमाशों ने बुधवार शाम गल्ला व्यवसायी को गोली मार दी। बैरिया स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात व्यवसायी की मौत हो गई। व्यवसायी राजा बाबू मूल रूप से पियर थाना के चंदौली के थे। पेट में दाहिनी ओर से दो गोलियां लगी थीं, जो आरपार हो गई थीं। अहियापुर के बखरी में गल्ला के कई थोक व्यवसायियों की गद्दी है। बदमाशों ने घर में घुसकर गल्ला व्यापारी की हत्या क दी। बताया जा रहा है कि जब राजा बाबू कैश काउंटर पर हिसाब कर रहे थे तभी बदमाश लूट के इरादे से घुसे थे। और फिर विरोद करने पर पेट में दो गोलियां मार दी। जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान व्यापारी की मौत हो गई। 

विरोध करने पर गल्ला व्यापारी को मारी गोली

बाइक सवार दो बदमाश पहले व्यवसायी संदीप कुमार की गद्दी में घुसे, लेकिन उन्हें वहां से 10 हजार रुपए ही मिले। इसके बाद बदमाश संदीप की दुकान के सामने सड़क की दूसरी ओर राजा बाबू की दुकान में जा घुसे। राजा बाबू मुंशी नीलेश के साथ हिसाब कर रहे थे। सेल के रुपये काउंटर पर ही थे। बदमाशों ने कैश लूटने का प्रयास किया तो राजा बाबू ने विरोध किया। इस पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और सारा कैश लूटकर चलते बने। कितने रुपये लूटे गए हैं, यह कैश मिलान के बाद ही पता चल पाएगा। 

बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना

वहीं पारू थाने के खुटाही गांव में मंगलवार रात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया। मुख्य गेट के ग्रिल व कमरों का ताला काटकर नकद एक लाख आभूषण, कीमती कपड़े, एफडी का पेपर व जमीन के कागजात समेत लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। पीड़ित बीरबल चौधरी ने मामले में अज्ञात के खिलाफ थाने में आवेदन दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। पीड़ित व ग्रामीणों की मांग पर जिला मुख्यालय से श्वान दस्ता को बुलाया गया। हालांकि इससे कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। पीड़ित बीरबल चौधरी ने बताया कि जिस घर में चोरी हुई है, उसमें दो भाई का परिवार रहता है। बीते 14 अप्रैल को बीरबल चौधरी का परिवार वैष्णो धाम घर बंदकर चला गया था। इसी बीच मंगलवार रात चोरों ने घर का ताला काट लाखों की संपत्ति चोरी कर ली।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker