यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का 74 साल की उम्र में निधन, इतने दिनों से थी बीमार
बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा का निधन हो गया है. यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा ने पति के निधन के 11 साल बाद इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. 74 साल की पामेला चोपड़ा के निधन से बॉलीवुड को तगड़ा झटका लगा है. खबरों की मानें तो पामेला का निधन गुरुवार की सुबह हुआ है, कहा जा रहा है कि यश चोपड़ा की पत्नी पिछले 15 दिन से बीमार थीं और अस्पताल में भी भर्ती थीं. फिलहाल पामेला चोपड़ा का निधन किस कारण हुआ इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
सिंगर-राइटर-प्रोड्यूसर थीं पामेला चोपड़ा
पामेला चोपड़ा सिर्फ दिग्गज फिल्ममेकर यश चोपड़ा की पत्नी ही नहीं थीं, वह एक प्लेबैक सिंगर थीं और उन्होंने यशराज की कई फिल्मों के गाने गाए हैं. यश चोपड़ा की फिल्मों के गानों में पामेला का बहुत बड़ा हाथ रहा है. सिंगर होने के साथ-साथ पामेला चोपड़ा फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर भी रही हैं. पामेला चोपड़ा के निधन से पूरा चोपड़ा परिवार दुख की घड़ी से गुजर रहा है.
द रोमांटिक्स में दिखी थीं पामेला चोपड़ा
यशराज फिल्म्स की डॉक्यूमेंट्री सीरिज ‘द रोमांटिक्स’ में पामेला चोपड़ा आखिरी बार नजर आई थीं. पामेला चोपड़ा ने इस सीरिज में यशराज फिल्म्स और अपने पति यशराज चोपड़ा के बारे में कई बातें की थीं. बता दें, पामेला चोपड़ा और यशराज चोपड़ा की अरेंज मैरिज हुई थी. कपल ने सन् 1970 में रीति रिवाजों के साथ सात फेरे लिए थे. पामेला चोपड़ा आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा की मां थीं और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की सास थीं.