फेक न्यूज मामले में आराध्या बच्चन की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई, जानिए पूरा मामला

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन की अर्जी पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई जारी है. आराध्या ने यूट्यूब प्लेटफार्म पर अपने खिलाफ चल रही फर्जी खबरों के खिलाफ कोर्ट का रुख किया है.

दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यूट्यूब को फटकार लगाते हुए कहा, ‘अगर आप पैसा कमा कर रहे तो जिम्मेदारी का एहसास भी आपको होना चाहिए.’

अदालत ने कहा, ‘आपके प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके लगातार अफवाहें फैलाई जा रही है,बच्ची को मृत तक घोषित कर दिया गया है, क्या इसे रोकने के लिए आपकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं बनती है.

क्यों किया अदालत का रुख

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक आराध्या बच्चन की सेहत से जुड़ी फर्जी खबरें यूट्यूब टैब्लॉइड चलाई गईं. जिसके बाद बच्चन परिवार ने इस मामले में गंभीर कदम उठाने का फैसला किया. 

दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका में आराध्या के स्वास्थ्य को लेकर फर्जी खबर चलाने वाले यूट्यूब टैब्लॉयड के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है. याचिका में कहा गया है कि आराध्या नाबालिग है और ऐसी फर्जी खबरें उसे परेशान करती हैं. 

मशहूर सेलिब्रिटी किड हैं आराध्या

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या सबसे मशहूर सेलिब्रिटी किड्स में से एक है और अक्सर उनकी चर्चा सोशल मीडिया होती रहती है.  उनके हेयरस्टाइल से लेकर सार्वजनिक रूप से मॉम ऐश्वर्या दिखना भी ऑनलाइन चर्चा का विषय बन जाता है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में बॉब बिस्वास के प्रमोशन के दौरान नाराज अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर उनकी बेटी पर लगातार हमले करने वालों को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. आराध्या को मिल रहे अंटेशन पर प्रतिक्रिया देते हुए, अभिषेक ने बॉलीवुडलाइफ को इंटरव्यू में कहा था, ‘हालांकि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और कुछ ऐसा है जिसे मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा. मैं एक पब्लिक फिगर हूं जो ठीक है, मेरी बेटी सीमा से बाहर है. यदि तुम्हें कुछ कहना है, तो आकर मेरे मुँह पर कहो.‘

ऐश्वर्या और अभिषेक ने 2007 में शादी की, और 2011 में आराध्या जन्म हुआ था. ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों के साथ-साथ आराध्या के दादा, अमिताभ बच्चन भी अक्सर सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें शेयर करते हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker