होंठों की चमक और सॉफ्टनेस बनाए रखने के लिए इस चीज का करें इस्तेमाल
चुकंदर एक बहुत ही हेल्दी सुपरफूड है जोकि मैंग्नीज, पौटेशियम, फाइबर, फोलेट, आयरन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और विटामिन सी जैसे गुणों से भरपूर होता है इसलिए ये आपकी सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी बेहतरीन होता है. ऐसे में आज हम आपके लिए चुकंदर लिप स्क्रब लेकर आए हैं. चुकंदर लिप स्क्रब के इस्तेमाल से आपके होंठों पर जमा डेड स्किन की परत को हटाने में मदद मिलती है. इसके अलावा इससे आपके होंठों की टैनिंग भी दूर हो जाती है. इससे आपके लिप्स सॉफ्ट और पिंक बनाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Beetroot Lip Scrub) चुकंदर लिप स्क्रब कैसे बनाएं…..
चुकंदर लिप स्क्रब बनाने की आवश्यक साम्रगी-
आधा कटा हुआ चुकंदर
1 टेबल स्पून चीनी
2 टैबल स्पून बादाम का तेल
चुकंदर लिप स्क्रब कैसे बनाएं?
चुकंदर लिप स्क्रब बनाने के लिए आप सबसे पहले एक चुकंदर लें.
फिर आप चुकंदर को अच्छे से धोकर आधा काट लें.
इसके बाद आप एक बाउल में बादाम का तेल और चीनी डालकर मिला लें.
फिर आप कटे हुए चुकंदर को इसमें डालें.
अब आपका चुकंदर लिप स्क्रब बनकर तैयार हो चुका है.
चुकंदर लिप स्क्रब कैसे अप्लाई करें?
चुकंदर लिप स्क्रब को लेकर आप अपने होंठों पर अप्लाई करें.
फिर आप करीब 2 मिनट तक लिप्स को स्क्रब करें.
इसके बाद आप होंठों को कॉटन या पानी से धोकर साफ कर लें.