अमेरिकी न्यूज चैनल ने मानहानि से बचने के लिए दी बड़ी कीमत, 58 हजार करोड़ का किया समझौता
अमेरिकी न्यूज चैनल Fox News को एक गलत खबर दिखाने की भारी-भरकम कीमत चुकानी पड़ी है। डोमिनियन कंपनी के साथ दो साल से चल रही मानहानि की पुरानी कानूनी लड़ाई और विवाद का निपटारा एक समझौते के जरिए कर लिया गया है। समझौते के मुताबिक अमेरिकी मीडिया कंपनी ने 787 मिलियन डॉलर यानी 58,059 करोड़ रुपये का हर्जाना भरने पर अपनी सहमति जता दी है।
इसके साथ ही डोमिनियन वोटिंग सिस्टम्स के साथ फॉक्स न्यूज का 58,059 करोड़ रुपये का समझौता अमेरिकी इतिहास में एक मीडिया कंपनी से जुड़ा सबसे बड़ा सार्वजनिक रूप से ज्ञात मानहानि का समझौता बन गया है। डोमिनियन कंपनी ने न्यूज चैनल पर 1.6 अरब डॉलर की मानहानि का केस दर्ज कराया था।
दोनों पक्षों के बीच समझोते की घोषणा डेलावेयर सुपीरियर कोर्ट में जूरी के शपथ लेने के घंटों बाद हुई। जब दोपहर के भोजन के ब्रेक के बाद,अदालती कार्यवाही नाटकीय रूप से बिना किसी स्पष्टीकरण और कारण के लगभग तीन घंटे तक रुकी रही,तभी दोनों पक्षों ने इस समझौते को अंतिम रूप दिया। इसके बाद दोनों पक्षों ने 12 सदस्यों वाली जूरी को समझौते की जानकारी दी, जिसके बाद केस खारिज कर दिया गया।
दरअसल, 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के दौरान फॉक्स न्यूज ने वोटिंग मशीनों पर सवाल उठाए थे। इसके बाद वोटिंग मशीन बनाने वाली डोमिनियन कंपनी ने फॉक्स न्यूज पर 1.6 अरब डॉलर की मानहानि का मुकदमा ठोक दिया था। दो साल की कानूनी लड़ाई के दौरान फॉक्स न्यूज की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाए गए थे।
चैनल ने आरोप लगाया था कि राष्ट्रपति चुनावों में डोमिनियन वोटिंग मशीनों ने धांधली की थी। हाल ही में एक कोर्ट ने न्यूज चैनल के दावों को झूठा पाया था। लेकिन कोर्ट इस केस में कोई फैसला करता, उससे पहले ही दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया।
कोर्ट फाइलिंग के अनुसार कहा गया है कि 787.5 मिलियन डॉलर का भुगतान 1.6 अरब डॉलर का लगभग आधा है जो डोमिनियन कंपनी ने शुरू में बतौर हर्जाना मांगा था। हालांकि यह 2018 में कंपनी के मूल्यांकन का लगभग 10 गुना है और 2021 में इसके वार्षिक राजस्व का लगभग आठ गुना है। डोमिनियन कंपनी ने दावा किया था कि फॉक्स न्यूज की झूठी खबर के कारण उसकी कंपनी को बिनजनेस में अरबों का नुकसान हुआ है।
CNN की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाने के बाद अब अदालती ट्रायल नहीं होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि समझौता दस्तावेजों पर गवाह के तौर पर फॉक्स न्यूज की तरफ से फॉक्स कॉरपोरेशन की चेयरमैन और मीडिया मुगल कहे जाने वाले रुपर्ट मर्डोक, उनके सीईओ बेटे लाचलान मर्डोक, और शीर्ष फॉक्स होस्ट जैसे सीन हैनिटी और टकर कार्लसन मौजूद थे।