MP: ऑनलाइन गैंबलिंग पर रोक लगाने के लिए जुआ एक्ट में बदलाव करेगी शिवराज सरकार

भोपाल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कानून-व्यवस्था को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में उन्होंने राज्य के अंदर कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के निर्देश दिए। सीएम शिवराज ने बैठक में कुछ अहम फैसले किए हैं, जैसे- जुआ एक्ट में बदलाव, ऑनलाइन गेमिंग पर नियंत्रण, कट्टरपंथी फैलाने वाले मदरसों पर निगरानी और चिटफंड जैसी कंपनियों पर भी नियंत्रण रखने के निर्देश दिए हैं।

जुआ एक्ट में होगा बदलाव

राज्य सरकार अब जुआ एक्ट में बदलाव करेगी। इस एक्ट में बदलाव कर ऑनलाइन गेम को भी इसमें शामिल किया जाएगा, जिसके बाद दांव लगाकर खेला गया ऑनलाइन गेम भी जुआ की श्रेणी में शामिल होगा और उस अपराधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह डा राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना मौजूद थे, जबकि आइजी, डीआइजी सहित सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी वर्चुअल जुड़े थे।

चिटफंड सेल गठित करने का मिला निर्देश

शिवराज सरकार में अब चिटफंड कंपनियों की खैर नहीं होगी। सीएम ने बैठक के दौरान पुलिस मुख्यालय स्तर पर चिटफंड सेल गठित करने के निर्देश दिए हैं। चिटफंड सेल नियमित रूप से धोखाधड़ी करने वाले मामलों पर नजर रखेगी। वहीं, यह सेल यह भी जांच करेगी कि जिन चिटफंड कारोबारियों के खिलाफ केस दर्ज है, उन्हें राशि वापस मिल भी रही है या नहीं और मिली है तो अब तक कितनी मिल चुकी है।

अवैध मदरसे में चल रहे कट्टरवाद के खिलाफ होगी कार्रवाई

शिवराज सरकार कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए सीएम शिवराज चौहान ने अवैध मदरसे और ऐसे संस्थान जहां कट्टरता का पाठ पढ़ाया जा रहा है उसका रिव्यू करने का सख्त निर्देश दिया है। सीएम ने कहा कि राज्य में किसी भी तरह से कट्टरता और अतिवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही पुलिस अधिकारियों से यह भी कहा कि शराब की दुकाने बंद होने के बाद कहीं और से उसकी बिक्री पर न होने पर भी निगरानी रखें। साथ ही ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

सायबर अपराध पर निरंतर कार्रवाई के दिए निर्देश

सीएम ने कहा कि ऐसे सभी स्थानों को ध्वस्त करें। पेसा नियम में पुलिस के पक्ष को अच्छे से देख लें और रिव्यू कर लें। सायबर अपराध पर निरंतर कार्रवाई करें। तकनीक का इस्तेमाल करें। सीएम ने बैठक में अवैध रेत खनन, बालाघाट में नक्सल, बुरहानपुर में अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker