छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में BDS ने पांच किलो का IED बम किया डिफ्यूज

छत्तीसगढ, नारायणपुर के छोटेडोंगर थाने के राजपुर गांव में आईईडी बम (IED Bomb) लगाए जाने की सूचना मिली है। यह बम नक्सलियों द्वारा लगाए गए है। मौके पर डीआरजी और बीडीएस की टीम पहुंची और तलाशी अभियान चलाया। पुलिस को जांच के दौरान करीब 5 किलो वजन का आईईडी बरामद हुआ है।

आईईडी बम को किया गया नष्ट

पुलिस को तलाशी अभियान के दौरान 5 किलो का आईडी बरामद हुआ, जिसे सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। इस बीच किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। सभी जवान सुरक्षित हैं। पुलिस ने बताया कि इलाके में तलाश जारी है।

jagran

बीजापुर जिले में मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों की बीच मंगलवार को मुठभेड़ हुई। इसमें एक नक्सली को मार गिराया वहीं, दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मौके से अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

jagran

दो माओवादियों को किया गिरफ्तार

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक अंजनेया वार्ष्णेय ने बताया कि रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित नैमेद पुलिस थाना क्षेत्र के कछलवारी गाँव के पास सुबह करीब 8 बजे मुठभेड़ हुई। इस दौरान जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की एक टीम तलाशी अभियान पर निकली थी। माओवादियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाकर्मियों ने रेड्डी कैंप से पेट्रोलिंग शुरू की थी। मुठभेड़ के थमने के बाद मौके से एक नक्सली का शव बरामद किया गया। इसके अलावा, दो माओवादियों को भी गिरफ्तार किया गया। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker