जाकिर का वीडियो देखता था शाहरुख, अबतक की जांच में हुए कई बड़े खुलासे

नई दिल्ली, केरल पुलिस ने ट्रेन के डिब्बे को आग के हवाले करने वाले आरोपी शाहरुख सैफी पर UAPA के तहत कार्रवाई करने का फैसला किया है। हाल ही में यह मामला केरल पुलिस की SIT को सौंपा गया था। जिसके बाद एसआईटी मामले के मुख्य आरोपी शाहरुख सैफी को 12 अप्रैल को केरल के कन्नूर ले गई थी ताकि मामले में सबूत इकट्ठा कर सके।
इस दौरान एसआईटी ने अलाप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस के उन डिब्बों के उन डिब्बों में छानबीन की जिनमें आग लगी थी।
आगजनी में हुई थी तीन लोगों की मौत
यह घटना 2 अप्रैल की है जब कथित तौर पर शाहरुख सैफी ने अलाप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस के दो डिब्बों को उस वक्त आग के हवाले कर दिया जब वह कोझिकोड में इलाथुर के पास कोरापुझा पुल पहुंची। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई जिसमें एक 2 साल का बच्चा भी शामिल है। वहीं 9 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।
जाकिर नाइक के कट्टरपंथी वीडियो देखता था सैफी
एडीजीपी (कानून व्यवस्था) और एसआईटी के प्रमुख एमआर अजीत कुमार ने खुलासा किया कि केरल के कोझिकोड ट्रेन में आग लगाने वाला आरोपी शाहरुख सैफी ‘बहुत बड़ा कट्टरपंथी’ व्यक्ति है। वह विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक का फॉलोवर भी है। वह ट्रेन में आग लगाने की पहले से ही योजना बना कर आया था। यह खुलासा घटना की जांच कर रहे विशेष जांच दल (SIT) ने सोमवार को किया है।
एडीजीपी (कानून व्यवस्था) और एसआईटी के प्रमुख एमआर अजीत कुमार ने खुलासा किया किआरोपी शाहरुख सैफी जाकिर नाइक के कट्टरपंथी वीडियो देखता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई सबूत इक्ट्ठा किए हैं। जांच दल ने यूएपीए की धारा 16 लागू की है जो आतंकवादी कृत्यों के लिए सजा से संबंधित है। कुमार ने कहा कि हमने अपराध से जुड़े सभी सबूत जुटाए हैं। उसने जाकीर नाइक और अन्य के कट्टरपंथी वीडियो देखे।
यह है पूरा मामला
बीती दो अप्रैल की रात अलप्पुझा-कन्नूर एक्सप्रेस में शाहरुख सैफी ने यात्रियों पर पेट्रोल डालकर उन्हें आग के हवाले कर दिया था। इसमें नौ लोग झुलस गए थे, जिनमें से चार की मौत हो गई थी। एक महिला, शिशु और एक पुरुष का शव एलाथुर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों से बरामद हुआ था।
पुलिस का मानना है कि ट्रेन में आग लगने के बाद इन लोगों ने खुद को बचाने के लिए ट्रेन से छलांग लगाई होगी, जो उनकी मौत का कारण बनी। मामले की जांच के लिए केरल पुलिस ने एक विशेष जांच दल का गठन किया है। पुलिस ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी से आरोपी शाहरुख सैफी को गिरफ्तार किया था।
घटना के बाद फरार हो गया था शाहरुख
इस घटना के बाद से ही शाहरुख फरार हो गया था। पुलिस के मुताबिक, शाहरुख के पिता ने 31 मार्च को दिल्ली के शाहीन बाग पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। केरल पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर शाहीन बांग पहुंचकर जांच-पड़ताल की।
सैफी ने कबूल किया था अपना गुनाह
आरोपी शाहरुख सैफी को हिरासत में लिए जाने के बाद 12 अप्रैल को लाप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोचों से सबूत इकट्ठा करने के लिए कन्नूर लाया गया था। सैफी की पुलिस हिरासत 18 अप्रैल को खत्म हो रही है। कोझीकोड प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सैफी को पुलिस को 11 दिन की हिरासत में रखने का आदेश दिया था। पुलिस के मुताबिक सैफी ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है।