अतीक अहमद के वकील का बड़ा बयान, कहा- CM योगी के पास पहुंचेगी सीलबंद चिट्ठी…
प्रयागराज, अतीक अहमद हत्याकांड में अब एक नया चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यह खुलासा अतीक के वकील ने किया है। जिससे पूरी उत्तर प्रदेश की अफसरशाही हरकत में आ गई है। अतीक के वकील के बयान के बाद अब सियासी गलियारों में भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
वकील विजय मिश्रा ने किया चौंकाने वाला खुलासा
अतीक के वकील विजय मिश्रा ने दावा किया कि जल्द ही यूपी सीएम के पास एक सीलबंद चिट्ठी पहुंचेगी। इस बंद लिफाफे में अतीक और अशरफ को मरवाने वाले का नाम लिखा होगा। अशरफ ने उनसे कहा था कि अगर कभी उनकी हत्या हो जाएगी तो यह बंद लिफाफा चीफ जस्टिस और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पास पहुंच जाएगा। विजय मिश्रा के बयान के बाद अब पूरे यूपी की सियासत में हलचल हो गई है। हालांकि उनके इस दावे में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाले समय में ही पता चल सकेगा।