सोते हुए पति पर पत्नी ने डाला उबलता हुआ गर्म पानी, फिर लाठी-डंडों से की पिटाई, हालत गंभीर
गुरुग्राम सटे रेवाड़ी जिले के कोलाना गांव में एक व्यक्ति कथित तौर पर अपनी पत्नी और बेटी के जुल्मों का शिकार हो गया। आरोप है कि पत्नी ने सोते हुए अपने पति पर उबलता हुआ गर्म पानी डाल दिया, जिससे वह बुरी तरह जल गया। इतना ही नहीं, पत्नी ने उस पर लाठी-डंडों से भी हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जलन और चोटों के चलते पति दर्द से कहराता रहा, लेकिन पत्नी व बेटी को उस पर दया नहीं आई। पति ने खुद को एक कमरे में बंद कर अपनी बचाई। हालांकि, मामला 22 मार्च का है, लेकिन पीड़ित की हालात ज्यादा खराब होने के कारण तब वह बयान देने की हालात में नहीं था। अब रविवार शाम पुलिस ने पीड़ित पति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव कोलाना के निवासी हनुमान ने खोल थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 मार्च को जब वह अपने कमरे में कंबल ओढ़कर सोया हुआ था तो उसकी पत्नी मुदई और बेटी ममता कुमारी ने तेज उबलता हुआ पानी उस पर डाल दिया। जब उसने कंबल हटा कर देखा तो उसकी पत्नी व बेटी हाथों में लाठी-डंडा लेकर पास में खड़ी थी। गर्म पानी से उसका शरीर कई जगहों पर जल गया। पत्नी व बेटी के उग्र रूप को देखकर वह दंग रह गया और उनके चंगुल से बचने के लिए भागने का प्रयास किया।
पत्नी ने उसे पकड़ लिया और लाठी-डंडों से पीटने लगी। इतना ही नहीं पत्नी ने दरवाजे की कुंडी लगा दी, ताकि वह बाहर न जा सके। गर्म पानी की जलन और पिटाई के दर्द से वह चीखता रहा, लेकिन पत्नी और बेटी ने उसकी एक नहीं सुनी।
चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने बचाया
मां-बेटी ने उसके सिर को जमीन पर पटक-पटक पर जख्मी कर दिया और शरीर को दांतों से काट लिया। पत्नी व बेटी के जुल्म से बचने के लिए वह भागकर दूसरे कमरे में गया और कुंडी लगाकर खुद को कमरे में कैद कर लिया। तेज शोर सुनकर आसपास के लोग उसके घर पहुंचे और ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया। वहां से उसे हायर निजी अस्पताल सेंटर में रेफर कर दिया गया है।