अतीक अहमद हत्या: तस्वीरों में देखें अतीक और अशरफ का Live हत्याकांड, लोगों में खौफ….

प्रयागराज, माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। तस्वीरें में देखें अतीक और अशरफ का Live हत्याकांड, खौफजदा हुए लोग, बंद करने लगे दुकानें…

jagran

अतीक और अशरफ को जिस समय गोली मारी गई तो उन्‍हें मेडिकल परीक्षण के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज लाया गया था।

jagran

अतीक और अशरफ मीडिया के लोगों से बातें कर रहे थे। इस दौरान उनको किसी ने गोली मार दी।

jagran

पहले अतीक को गोली मारी गई। गोली सिर के बाएं तरफ सटाकर मारी गई। इससे पहले पुलिस कुछ समझ पाती साथ चल रहे उसके भाई अशरफ को भी गोली मार दी गई।

jagran

बताया जा रहा है क‍ि पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इन्‍हीं लोगों ने अतीक को गोली मारी थी।

jagran

जिस तरह से गोली मारी गई तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है क‍ि आरोपी अतीक अहमद और अशरफ को जान से मारने के इरादे से ही आए थे और पेशेवर थे। गोली पूरी तरह से सटाकर मारी गई।

jagran

तीनों आरोपितों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

jagran
jagran
jagran
jagran

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker