समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाली याचिकाओं पर SC इस दिन करेगा सुनवाई
नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ को अधिसूचित किया है, जो समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। बता दें कि पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ इस मामले में 18 अप्रैल से सुनवाई करेगी।
सीजेआई सहित पांच न्यायाधीश करेंगे मामले की सुनवाई
इस संविधान पीठ में सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, रवींद्र भट, हेमा कोहली और पीएस नरसिम्हा शामिल हैं, जो 18 अप्रैल से इस मामले की सुनवाई करेंगे।