घूमने के लिए भारत की ये पांच जगहें हैं बेस्ट, जरूर करें सैर…
गर्मियां आते ही बहुत से लोग छुट्टियों की प्लानिंग करने लगते हैं। रोजाना की भाग-दौड़ और काम के दबाव से दूर ज्यादातर लोग छुट्टियों में ऐसी जगह जाना पसंद करते हैं, जहां न सिर्फ उन्हें सुकून मिले, बल्कि सुकून के कुछ पल भी बिता सकें।
अगर आप भी इस गर्मी के मौसम में वेकेशन प्लान कर रहे हैं तो हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप शोर-शराबे से दूर शांति से अपने वेकेशन का लुत्फ उठा सकेंगे।
ऊटी
ऊटी नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा एक बहुत ही खूबसूरत शहर है। दक्षिण भारत का यह शहर अपनी खूबसूरती के लिए देश-दुनिया में काफी मशहूर है। हर साल कई पर्यटक यहां घूमने आते हैं। अगर आप अपनी छुट्टियां प्राकृतिक सुंदरता के साथ बिताना चाहते हैं तो ऊटी घूमने का प्लान बना सकते हैं।
असम
भारत के उत्तर पूर्वी हिस्से में स्थित असम यहां का बेहद खूबसूरत ऑफ बीट डेस्टिनेशन है। यह राज्य हमेशा से ही अपनी खूबसूरती से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है। अगर आप अपनी छुट्टियां पहाड़ों और समुद्र तटों के अलावा किसी और जगह बिताना चाहते हैं तो आप असम जा सकते हैं। यहां की खूबसूरती और आध्यात्मिक वातावरण आपको शांति प्रदान करेगा। इसके साथ ही आप यहां कई वन्यजीव अभ्यारण्यों का भी भ्रमण कर सकते हैं।
गोवा
अगर आप दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गोवा एक परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित होगा। यह शहर पूरी दुनिया में युवाओं के बीच काफी मशहूर है। गर्मियों में आप समुद्र तट पर एक बेहतरीन छुट्टी का आनंद ले सकते हैं। बीच के साथ-साथ आप यहां कंसर्ट का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
कश्मीर
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाला कश्मीर हमेशा से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहा है। गर्मियों में आप यहां एक बेहतरीन वेकेशन बिता सकते हैं। प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर यह जगह आपका दिल जीत लेगी। आप यहां नदियों, खूबसूरत झरनों, घाटी, हरे-भरे जंगल और शिकारा की सवारी का लुत्फ उठा सकते हैं।
कूर्ग
अगर आप रोज़मर्रा की भागदौड़ से दूर अपनी छुट्टियों का मज़ा लेना चाहते हैं, तो कूर्ग एक बेहतरीन जगह साबित होगी। कर्नाटक के पहाड़ों के बीच बसा यह शहर अपनी खूबसूरती और कॉफी उत्पादन के लिए मशहूर है। आप यहां अभय जलप्रपात, बारापोल नदी, ब्रह्मगिरी चोटी, इरुप्पु जलप्रपात और नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान सहित कई स्थानों की यात्रा कर सकते हैं।