कोल्हू पर मजदूरी करने वाले मजदूर के खौलती कढ़ाई में डाले दोनों पैर…

लक्सर, रंजिश के चलते गन्ना कोल्हू पर मजदूरी करने वाले मजदूर को उसके साथ मजदूरी करने वाले चार व्यक्तियों ने जमकर पीटा तथा जान से मारने के इरादे से उसे रस की कढ़ाई में डालने का प्रयास किया। इससे उसके दोनों पैर झुलस गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अपने गांव में ही गन्ना कोल्हू पर मजदूरी करता है पीडि़त

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बाकरपुर गांव निवासी राशिद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने गांव में ही गन्ना कोल्हू पर मजदूरी करता है। उसके साथ दीपक, अवनीश, संदीप व प्रदीप निवासी पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर (उप्र) भी मजदूरी करते हैं।

आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए जमकर पीटा

आरोप है कि पिछले दिनों उसकी किसी बात को लेकर उनके साथ कहासुनी हो गई थी। इसके चलते उक्त लोग उससे रंजिश रखते हैं।

आरोप है कि गुरुवार मध्यरात्रि वह गन्ना कोल्हू पर कार्य कर रहा था कि इस दौरान उक्त व्यक्तियों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए जमकर पीटा। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए और उन्होंने उसकी जान बचाई। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया

वहीं दूसरी ओर सुल्तानपुर गांव निवासी नासिद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले इजाद, शहजाद, नसीम, अरमान उससे रंजिश रखते हैं। उन्होंने उसके घर के सामने का रास्ता बंद कर दिया है, जिस पर आने जाने में उसे दिक्कत झेलनी पड़ रही है।

आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आरोप है कि दस अप्रैल को जब वह रास्ते से होकर कहीं जा रहा था, तो उन्होंने उसे पकड़कर बुरी तरह पीटा, जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker