कर्नाटक: चुनाव प्रचार कर लौट रहे पूर्व मंत्री बाबूराव चिंचानसुर को सड़क हादसे में आई चोट
कलबुर्गी (कर्नाटक), कर्नाटक के पूर्व मंत्री बाबूराव चिंचानसुर एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, चिंचानसुर चुनाव प्रचार के बाद देर रात 1 बजे यादगीर जिले से कलबुर्गी की ओर जा रहे थे। तभी आकाशवाणी भवन के पास चालक ने एक बड़े गड्ढे से बचने का प्रयास किया तो उनकी कार पलट गई।
कांग्रेस नेता को अस्पताल में कराया गया भर्ती
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने तुरंत कांग्रेस नेता बाबूराव चिंचानसुर को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और उनकी सेहत भी अब पहले से ठीक है। फिलहाल बाबूराव चिंचानसुर का युनाइटेड अस्पताल में इलाज चल रहा है।
भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं बाबूराव चिंचानसुर
बता दें कि बाबूराव चिंचानसुर हाल ही में भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं। वह कांग्रेस के टिकट पर कलबुर्गी जिले के गुरमिटकल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। चिंचानसुर कोली समुदाय के नेता हैं और उन्होंने हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र में भाजपा को हराने की कसम खाई है। बता चलें कि उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की हार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।