पायलट और गहलोत की लड़ाई के बीच कमलनाथ को मिली बड़ी जिम्मेदारी, निभाएंगे मध्यस्थ की भूमिका
नई दिल्ली, सचिन पायलट के उपवास के बाद से राजस्थान कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है। एक बार फिर पार्टी दो खेमे में बंटी दिख रही है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को पार्टी की राजस्थान इकाई में उत्पन्न स्थिति के समाधान के लिए बड़ी जिम्मेदारी मिली है। कमलनाथ को मध्यस्थ की भूमिका निभाने का काम सौंपा गया है।
पायलट से मिले कमलनाथ
कमलनाथ ने कांग्रेस संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल के साथ गुरुवार को अपने तर्कों पर चर्चा करने के लिए पायलट से मुलाकात की। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम ने उन्हें बताया कि उनका उपवास केवल भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशित था और पार्टी विरोधी नहीं था।
अभी तक नहीं निकला कोई हल
न्यूज एजेंसी पीटीआई के सूत्रों की मानें तो बैठक भले ही सौहार्दपूर्ण रही, लेकिन इसमें से कुछ भी ठोस नहीं निकला। दूसरी ओर कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे से राजस्थान मुद्दे पर चर्चा के लिए दो दिनों में दूसरी बार मुलाकात की। उन्होंने मामले पर चर्चा करने के लिए राहुल गांधी से भी उनके आवास पर मुलाकात की थी।
बीच का रास्ता निकालने में जुटा कांग्रेस नेतृत्व
पायलट के करीबी नेताओं ने तर्क दिया है कि उनका उपवास “पार्टी विरोधी” नहीं कहा जा सकता है। पिछले साल विधायक दल की बैठक आयोजित करने के लिए पार्टी के निर्देश की अवहेलना करने वाले गहलोत के वफादारों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। पार्टी सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व एक अजीबोगरीब स्थिति में फंस गया है और इस मुद्दे पर बीच का रास्ता निकालना चाहता है।
वसुंधरा के नाम पर गहलोत को घेर रहे पायलट
पिछली वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर सचिन पायलट गहलोत सरकार को ही घेरने पर लगे हैं। दरअसल, पायलट ने बीते दिनों भाजपा के शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार को लेकर उपवास किया था। उन्होंने कहा था कि राजस्थान में हमारी कांग्रेस सरकार इन भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने के वादे के साथ आई थी, लेकिन गहलोत को चिट्ठी लिखने के बाद भी कुछ नहीं हुआ।