दिल्ली में बुजुर्ग महिला की हत्या मामले में नया मोड़, पुलिस ने मेड के साथ बॉयफ्रेंड को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, बिंदापुर थाना क्षेत्र में बिना सत्यापन के घरेलू सहायिका को रखना एक बुजुर्ग महिला को भारी पड़ गया। मौका देखकर घरेलू सहायिका ने अपने साथी के साथ मिलकर बड़ी बेरहमी से बुजुर्ग महिला के सिर पर हथौड़ी से वार कर उनकी हत्या कर दी और कीमती सामान लेकर फरार हो गई।
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने बताया कि पुलिस ने जब पीड़ित पक्ष से घरेलू सहायिका से जुड़ी जानकारी मांगी तो उनके पास फोन नंबर तक नहीं था। हालांकि छानबीन से मिले जानकारियों के आधार पर पुलिस आरोपित घरेलू महिला व उसके साथी तक पहुंचने में कामयाब हुई। उसे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन से उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया है। आरोपितों को दिल्ली लाया जा रहा है। मामले की छानबीन जारी है।
अकेली रहती थी महिला
मृतक महिला का नाम उषा है। वे ओम विहार स्थित एक फ्लैट में अकेली रहती थी। इन्हें एक बेटी और बेटा है, दोनों अलग अलग जगहों पर रहते हैं। 66 वर्षीय उषा को अपनी देखरेख करने में कुछ वर्षों से दिक्कत होने लगी। इसके बाद स्वजन ने इनके लिए घरेलू सहायिका का इंतजाम किया। यह इंतजाम किसी एजेंसी के माध्यम से नहीं बल्कि परिचितों के माध्यम से किया गया था।
दरवाजा बंद होने के कारण चला हत्या का पता
उषा से उनके पड़ोसी रोजाना मिलते और उनका हाल जानते। बुधवार को पड़ोसियों ने देखा कि इनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है। पहले लोगों ने इसे सामान्य तरीके से लिया। काफी देर तक दरवाजा बंद रहने और बाहर ताला नहीं लगा देख पड़ोसियों को संदेह हुआ। इसके बाद पड़ाेसियों ने दरवाजा खाेला तो पाया कि उषा बेड पर बेसुध हैं। इनके सिर से खून बह रहा था। घटना के बाद से घरेलू सहायिका फरार थी। मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की।
घरेलू सहायिका के बारे में नहीं थी स्वजन को कोई जानकारी
पुलिस ने जब पीड़ित पक्ष व इमारत के लोगों से घरेलू सहायिका के बारे में जानकारी मांगी तो किसी को घरेलू सहायिका का फोन नंबर तक नहीं पता था। बिंदापुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से पूछा कि क्या उन्हें पता है कि घरेलू सहायिका कहां की रहने वाली थी। लोगों ने कहा कि बातों बातों में उसने कहा था कि वह बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली है।
इधर पुलिस की एक टीम ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो पाया कि घरेलू सहायिका व उसके साथ एक पुरुष वारदात के बाद घर से निकल रहे हैं। इनके निकलने के समय व बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों के समय के आधार पर कुछ ट्रेनों पर ध्यान लगाया। ट्रेन के मार्ग में आने वाले रेलवे थानों से संपर्क कर घरेलू सहायिका की फुटेज में नजर आ रही तस्वीर साझा की। अंत में घरेलू सहायिका व इसके साथी को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया गया।