यूपी के बागपत बेटे ने बाप-चाचा और बुआ की गला घोटकर की हत्या
बागपत में छपरौली के शबगा गांव में आरोपी युवक ने अपने पिता, चाचा व बुआ की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद सिरसली में अपनी दूसरी बुआ के यहां जाकर घटना की जानकारी दी। घटना का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है।
शबगा गांव में जमीन के विवाद के चलते अंजल उर्फ मालू ने अपने 62 वर्षीय पिता ऋषिपाल ,60 वर्षीय चाचा श्रीपाल व 58 वर्षीय बुआ वीरमति की मंगलवार की देर रात गला दबाकर हत्या कर दी। बुधवार की सुबह आरोपी बाइक लेकर अपनी दूसरी बुआ के यहां सिरसली पहुंचा, जहां पर अपनी बुआ के बेटे को तिहरे हत्यकांड की जानकारी दी। इसके बाद वहां से फरार ही गया। उसके फूफा ,बुआ व बुआ का बेटा शबगा पहंचे तो तीनों के शव कमरे के अंदर थे और बाहर से ताला लगा था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़कर शव बाहर निकालर पोस्टमार्टम को भेजे।
फूफा के बेटे ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। बताया जा रहा है कि अंजल शराबी युवक था जिस कारण उसके पिता व चाचा जमीन को अपने पोतों के नाम करना चाहते थे। इस बात को लेकर अंजल नाराज चल रहा था।