सलमान खान-राम चरण के गाने येंतम्मा ने बनाया रिकॉर्ड, कोरियन सिंगर को छोड़ा पीछे, देंखे वीडियो…
नई दिल्ली, सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। इस फिल्म के सभी गाने सामने आ चुके हैं। कुछ दिनों पहले उनकी फिल्म के गाने ‘येंतम्मा’ को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने नाराजगी जाहिर की थी।
उन्होंने इसे साउथ इंडियन सोसाइटी का अपमान बताया। हालांकि, अब हाल ही में जो हम आपको बताने जा रहे हैं, उसे सुनकर आप खुशी से झूम उठेंगे।
सलमान खान के ‘येंतम्मा’ गाने ने सबसे ट्रेंडिंग गानों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है। ‘किसी का भाई, किसी की जान’ के गाने ने कोरियन सिंगर्स के पॉपुलर गानों को मात दे दी है।
कोरियन गानों को पछाड़ ‘येंतम्मा’ ने हासिल किया ये स्पॉट
बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ के गाने ने बिलबोर्ड हॉट ट्रेंडिंग सॉन्ग्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने गानों की चार्ट लिस्ट में बीटीएस ग्रुप के मेंबर और कोरियन सिंगर जिमिन के ‘लाइक क्रेजी’ और जीसू के ‘फ्लावर’ गानों को भी पीछे छोड़ दिया है।
आपको बता दें कि सलमान खान का गाना ‘येंतम्मा’ लोगों को अपनी धुन पर डांस करने के लिए मजबूर कर देने वाला गाना है। इस गाने में वेंकटेश के साथ-साथ आरआरआर स्टार राम चरण भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।
पूर्व क्रिकेटर ने गाने पर उठाया था ये सवाल
सलमान खान की फिल्म का गाना जैसे ही आउट हुआ, सोशल मीडिया पर ये छा गया। हिंदी बेल्ट के दर्शकों को ये गाना खूब भा रहा है, लेकिन पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने इस गाने पर अपनी निराशा व्यक्त की। उन्होंने लिखा, ‘ये हमारे साउथ इंडियन कल्चर को नीचा दिखाता है और बहुत ही बकवास है।
ये लुंगी नहीं है, बल्कि धोती है। एक क्लासिकल आउटफिट, जिसे बहुत ही गलत और खराब तरह से दर्शाया गया है।
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘किसी का भाई, किसी की जान’
सलमान खान अंतिम के बाद अब ‘किसी का भाई, किसी की जान’ में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म ईद के खास मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में पहली बार सलमान खान संग पूजा हेगड़े की जोड़ी फैंस को देखने को मिलेगी।
एक्शन थ्रिलर इस फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल और जस्सी गिल अहम भूमिका में नजर आएंगे। पैन इंडिया रिलीज इस फिल्म में साउथ स्टार का जलवा भी दिखाई देगा।