इस आसान रेसिपी से बनाएं आम की लौंजी
गर्मियों के मौसम में कच्चे आम से बहुत सारी टेस्टी डिश बनाकर तैयार की जाती है. आम पन्ना, आम रस, आम की लौंजी अचार का स्वाद लेना लोग बहुत पसंद करते हैं. आज हम आपके लिए आम की लौंजी बनाने की सबसे सरल एवं परफेक्ट रेसिपी लेकर आए हैं. इस विधि से यदि आप लौंजी बनाएंगे तो आपको इसका स्वाद बहुत पसंद आएगा.
आम की लौंजी बनाने के लिए सामग्री:-
कच्चे आम – 3 (500 ग्राम)
गुड़ -3/4 कप (200 ग्राम)
तेल – 2 टेबल स्पून
जीरा – 1/2 छोटी चम्मच
मेथी दाना- 1/2 छोटी चम्मच
सौंफ – 1 छोटी चम्मच
नमक – 3/4 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
काला नमक – 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
हल्दी पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
गरम मसाला – 1/2 छोटी चम्मच
आम की लौंजी बनाने की विधि:-
आम की लौंजी बनाने के लिए कच्चे आम को अच्छी प्रकार धो लीजिए फिर इनके छिलके निकाल लीजिए. फिर आमों की गुठली निकालकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए. फिर आम का पानी अच्छी तरह सुखा लें. अब पैन गैस पर चढ़ाएं एवं तेल डालकर गर्म करें. तेल के गर्म होने पर सामग्री मुताबिक मेथी दाना, सौंफ डालकर भून लीजिए. अब इसमें हल्दी पाउडर डालिए फिर कटे हुए आम के टुकड़े डालकर थोड़ी देर पकाइए. फिर 1 कप पानी डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए. पानी मिक्स करने के पश्चात् नमक, काला नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स कर दीजिए. अब मिश्रण को 5-6 मिनट तक पकने दीजिए. थोड़ी ही देर में आम के टुकड़े नरम हो जाएंगे. आम के टुकड़ों में बारीक़ किया हुआ गुड़ एवं गरम मसाला डालकर अच्छे से मिलने तक मिक्स कर लीजिए. लौंजी को गुड़ के पूरी तरह से घुल जाने तक पका लीजिए. 10 से 15 मिनट में आपकी आम की लौंजी बनकर तैयार हो जाएगी.