TMC के राज्यसभा सांसद लुइजिन्हो फलेरियो ने अपने पद से दिया इस्तीफा, जानिए वजह…
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सांसद और गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो ने संसद के उच्च सदन से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। लंबे समय से गोवा में पार्टी के मामलों से दूर रहने के कारण, फलेरो को टीएमसी नेतृत्व द्वारा राज्यसभा से इस्तीफा देने के लिए उकसाया जा रहा था।
टीएमसी सूत्रों के मुताबिक, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई के खिलाफ फतोर्दा से 2022 विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पार्टी फलेरो से नाराज चल रही थी।