WhatsApp पर आ रहा जबरदस्त अपडेट, कॉन्टैक्ट एडिट करने में होगी आसानी, जानिए इसके बारे में…

नई दिल्ली, वॉट्सऐप , दुनिया भर में अरबों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जो अब तक के सबसे अधिक बार अपडेट किए जाने वाले ऐप में से एक है।

अपडेटेड ऐप यूआई के एंड्रॉइड वर्जन में आने की खबर के बाद, वॉट्सऐप ने एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर बीटा वर्जन पर एक नई फीचर पेश की है जो यूजर को ऐप एग्जिट के बिना कॉन्टैक्ट जोड़ने या एडिट करने देती है। एक बार रोल आउट हो जाने के बाद, यह फीचर यूजर्स को व्हाट्सएप के भीतर कॉन्टैक्ट्स को सेव करने देगा।

अब WhatsApp पर कॉन्टैक्ट एडिट करना होगा आसान

वॉट्सऐप बीटा ट्रैकर WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप एक नई फीचर का टेस्टिंग कर रहा है, जिससे ऐप के भीतर से सीधे आपके डिवाइस पर कॉन्टैक्ट डिटेल को सेव किया जा सके। जब यूजर्स न्यू कॉन्टैक्ट ऑप्शन पर टैप करेंगे तो एक नया यूआई कथित तौर पर पॉप अप होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर अब नई कॉन्टैक्ट जानकारी सहेजते समय Google द्वारा कॉन्टैक्ट ऐप में एक यूआई के समान देखेंगे।

इन सारी जानकारी को जोड़ना होगा आसान

नाम और फोन नंबर के अलावा, यूजर्स को कथित तौर पर अन्य डिटेल जैसे जन्मदिन, ईमेल पते आदि भी जोड़ने होंगे। एक बार डिटेल इनपुट हो जाने के बाद, यूजर को रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय रूप से डिवाइस पर या डिवाइस से जुड़े Google अकाउंट पर कॉन्टैक्ट को बचाने का विकल्प मिलेगा। नए कॉन्टैक्ट को सेव करते समय यह फीचर वॉट्सऐप छोड़ने और कॉन्टैक्ट ऐप पर जाने की जरूरत को खत्म कर सकती है।

यूजर के लिए जल्द होगा पेश

नए कॉन्टैक्ट जोड़ने में सक्षम होने के अलावा, यह सुविधा यूजर को मौजूदा कॉन्टैक्ट जानकारी एडिट करने की सुविधा भी देती है। पुरानी प्रक्रिया की तुलना में यह वास्तव में उपयोगी है जहां वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट ऐप में बदल गया।

ऐसा लगता है कि डेवलपर्स वर्तमान में बीटा टेस्टर के लिए फीचर को रोल आउट कर रहे हैं, इसलिए यदि आपके डिवाइस पर ये नया फीचर उपलब्ध नहीं है, तो इसके पॉप अप होने में कुछ समय लग सकता है। इसे कंपनी बाद में सारे यूजर के लिये रोलऑउट कर सकती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker