तालिबान ने नया फरमान किया जारी, महिलाओं के रेस्टोरेंट में जाने पर लगाई रोक
अफगानिस्तान में शासन करने वाले तालिबान ने हेरात प्रांत में महिलाओं पर एक नए किस्म का प्रतिबंध लगाया है। तालिबान के नए फरमान के मुताबिक महिला या उसके परिवार को ऐसे किसी भी रेस्तरां में जाने पर पाबंदी होगी, जहां पार्क या हरित क्षेत्र होगा।
फॉक्स न्यूज के मुताबिक, तालिबान शासन ने यह प्रतिबंध धार्मिक संस्थाओं की शिकायत पर लगाया है। शिकायत में कहा गया था कि रेस्तरां के ऐसे खुले स्थानों पर महिलाएं और पुरुष मिला करते हैं। अफगान अधिकारियों ने कहा कि महिलाओं के कथित रूप से हिजाब न पहनने के कारण और रेस्तरां में पुरुषों से मिलने के कारण ये प्रतिबंध लगाए गए हैं। फिलहाल, यह प्रतिबंध केवल हेरात प्रांत में हरे-भरे स्थानों वाले रेस्तरां पर लागू है।
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हेरात में सदाचार निदेशालय मंत्रालय के एक उप अधिकारी बाज मोहम्मद नज़ीर ने इस तरह की मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया कि सभी तरह के रेस्टोरेंट में महिलाओं और उसके परिवार पर प्रतिबंध लगाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध केवल हरे-भरे क्षेत्रों जैसे पार्क वाले रेस्तरां पर लागू होता है, जहां पुरुष और महिलाएं मिल सकते हैं। उन्होंने कहा, “धार्मिक विद्वानों और आम लोगों की बार-बार आ रही शिकायतों के बाद, हमने प्रतिबंध तय की और इन रेस्तरां को बंद कर दिया है।”
अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता संभालने के बाद से तालिबान द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों में यह सबसे नया है। इससे पहले तालिबान ने लड़कियों को छठी कक्षा से आगे की कक्षाओं और विश्वविद्यालयों में पढ़ाई पर रोक लगा रखी है। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र में नौकरियों सहित अधिकांश तरह की नौकरियों से भी महिलाओं को बाहर कर दिया है। उन्हें पार्क और जिम जैसे सार्वजनिक स्थानों पर भी जाने से प्रतिबंधित किया जा चुका है।