सलमान को गैंगस्टार से फिर मिली धमकी, फोन पर कहा- 30 अप्रैल को खत्म कर दूंगा
बॉलीवुड अभिनेता सलमान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी मिली है. धमकी देने वाले ने कहा है कि 30 अप्रैल को सलमान खान की हत्या होगी. इस तरह की धमकियां भी सलमान खान को मिल चुकी हैं, जिसके बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ाया भी गया था. अब सलमान खान को धमकी भरा ये कॉल जोधपुर से आया है. इसमें तारीख के साथ सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई है.
जानकारी के मुताबिक सलमान खान के लिए धमकी भरा ये कॉल कल शाम को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आया है. इससे पहले जो धमकी मिली थी वो ईमेल के जरिए आई थी और उस धमकी में उनके स्टाफ को नुकसान पहुंचाने की बात कही गई थी. लेकिन इस बार कॉल करके धमकी दी गई है और ये सीधे पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके धमकी दी गई है.
पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करने वाले शख्स ने कहा है कि वो 30 अप्रैल को सलमान खान की जान ले लेगा. खुद की पहचान के तौर पर उसने अपना नाम रॉकी बताया है. धमकी देने वाला व्यक्ति जोधपुर का रहने वाला है और खुद को गौरक्षक बता रहा है.
पुलिस इस धमकी भरे कॉल को ट्रेस करके जांच में जुट गई है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या सच में ये फोन कॉल राजस्थान से आया है या फिर किसी दूसरे जगह से फोन किया जा रहा है. साथ ही इस बात की भी तहकीकात की जा रही है कि फोन पर उसने अपने बारे में जो भी जानकारी दी है वो सही है या नहीं.
लगातार मिल रही धमकियों को पुलिस हलके में लेने के मूड में नहीं है. इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में सलमान खान को धमकी मिली थी. उसके बाद एक ईमेल के जरिए भी उन्हें धमकी दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी. इसी मामले में गोल्डी बरार का भी नाम आया था. इसमें सलमान से माफी मांगने को कहा गया था और ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया था.
वर्तमान में सलमान खान को वाई प्लस सिक्योरिटी दी गई है और किसी प्रकार का बदलाव फिलहाल नहीं किया गया है. हाल ही में उन्होंने बुलेट प्रुफ कार भी खरीदी है.