अफगानिस्तान की ‘पूर्व प्रथम महिला’ बनकर 71 साल के बुजुर्ग से की पांच लाख रुपए की ठगी
मुंबई,अंधेरी में रहने वाले एक 71 साल के बुजुर्ग के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। बुजुर्ग के साथ कथित तौर पर 5 लाख रुपए की ठगी हुई है। रमेशकुमार शाह ने इस बात की शिकायत मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है।
पुलिस के मुताबिक, रमेशकुमार शाह को एक ई-मेल प्राप्त हुआ। इसमें प्रेषक ने खुद को ‘अफगानिस्तान की पूर्व प्रथम महिला’ रुला गनी के रूप में पेश किया और कहा कि उसे भारत में उनकी मदद की आवश्यकता है। इसके लिए उसके द्वारा भारत में 22 मिलियन अमेरीकी डॉलर निवेश करने के लिए मदद मांगी गई। साथ ही उन्हें कहा गया कि इस राशि का 25 फीसदी उनके अकाउंट में जमा किया जाएगा।
इसके साथ ही शाह को ये भी कहा गया कि इंडोनेशिया में एक बैंक के प्रबंध निदेशक आगे के निर्देशों के लिए उनसे संपर्क करेंगे। फिर इसके बाद उनके व्हाट्सएप पर एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल आया और कॉल करने वाले ने खुद को रुला का प्रतिनिधि बताया।
बुजुर्ग का इंडोनेशियाई बैंक में खुलवाया गया खाता
इसके बाद पूरी प्रक्रिया शुरू करने और 360 डॉलर जमा करने के लिए उन्हें एक इंडोनेशियाई बैंक में खाता खोलने के लिए कहा गया था। कुछ दिनों बाद फोन करने वाले ने फिर से शाह से विदेशी खाते को स्थानीय खाते में बदलने के लिए कुछ पैसे जमा करने के लिए कहा था।जब फोन करने वाले ने उसकी कॉल का जवाब देना बंद कर दिया, तो शाह को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने IPC धारा 420 के तहत धोखाधड़ी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।