बिहार के कैमूर में ट्रक ने बाइक, ई-रिक्शा और ऑटो को कुचला, दो की मौत, आधा दर्जन लोग जख्मी
कैमूर, बिहार के कैमूर जिला में सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन घायल हैं। बताया जा रहा है कि मोहनियां नगर के मुंडेश्वरी गेट के पास धान लदा एक अनियंत्रित ट्रक सड़क पर लोगों को रौंदते चला गया। ट्रक की टक्कर से बाइक, ई-रिक्शा और ऑटो पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग इसके चपेट में आ गए।
भयानक हादसे के बाद दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल मोहनियां ले जाया गया है। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ठेला से घायल को अस्पताल पहुंचाते लोग
मृतकों और घायलों में अभी किसी की पहचान नहीं हो पाई है। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी है और लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। इसको देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।