कैंपस में छात्र ने अचानक छात्रा को ताबड़तोड़ जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल होते ही दोनों हुए सस्पेंड
यूपी के मुरादाबाद के एक निजी विश्वविद्यालय के कैंपस में अचानक कुछ ऐसा हो गया कि वहां मौजूद छात्र और छात्राएं सकते में आ गए। एक छात्र और छात्रा के बीच जाने क्या बात हुई कि छात्र ने अचानक से आपा खो दिया। वह तड़ातड़ छात्रा को थप्पड़ जड़ने लगा। छात्रा ने भी खुद को बचाने और थप्पड़ का जवाब देने की कोशिश की लेकिन तभी सामने एक अन्य छात्र ने दोनों को शांत करा दिया। यह सब जब हो रहा था तो किसी ने इसका वीडियो बना लिया। थोड़ी ही देर में वीडियो वायरल हो गया जिसकी जानकारी लगते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र और छात्रा दोनों को सस्पेंड कर दिया।
वायरल वीडियो में गुस्से से बेकाबू छात्र पांच सेकेंड में छात्रा को पांच तमाजे जड़ता नज़र आ रहा है। वीडियो में दिख रहा है छात्र और छात्रा आसपास बैठे हुए हैं और दोनों के बीच बातचीत हो रही है। तभी अचानक किसी बात पर छात्र गुस्से में आ जाता है। वह अपनी जगह से उठा और छात्रा पर तड़ातड़ थप्पड़ बरसाने लगा। पांच सेकेंड के अंदर उसने छात्रा को पांच तमाचे जड़ दिए। छात्रा ने खुद को बचाने और जवाब देने की कोशिश की लेकिन इसी बीच एक अन्य छात्र ने बीच बचाव कर दोनों को शांत करा दिया।
छात्र-छात्रा के बीच इस झगड़े को किसी ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया था। थोड़ी देर में यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। वीडियो वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र और छात्रा दोनों को निलंबित कर दिया।