PM मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, चेन्नई-कोयंबटूर के बीच सेवा शुरू

चेन्नई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को चेन्नई और कोयंबटूर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि पीएम मोदी ने एक ही दिन में दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। इससे पहले उन्होंने तमिलनाडु के चेन्नई में रोड शो किया। वहीं, आज पीएम मोदी ने चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन (फेज-1) का उद्घाटन किया।

इस टर्मिनल भवन को 1,260 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। इस नए एकीकृत टर्मिनल भवन के जुड़ने से हवाईअड्डे की यात्री सेवा क्षमता 23 मिलियन यात्री प्रति वर्ष (एमपीपीए) से बढ़कर 30 एमपीपीए हो जाएगी। बता दें कि नया टर्मिनल स्थानीय तमिल संस्कृति का एक आकर्षक प्रतिबिंब है, जिसमें कोलम, साड़ी, मंदिर और अन्य तत्व शामिल हैं, जो प्राकृतिक परिवेश को दर्शाता हैं।

चेंन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत को पीएम की हरी झंडी

एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री ने चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री तांबरम और सेनगोट्टई के बीच एक्सप्रेस सेवा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वे तिरुथुरईपूंडी-अगस्थियामपल्ली से डेमू सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जिससे कोयम्बटूर, तिरुवरूर और नागापट्टिनम जिलों के यात्रियों को लाभ होगा।

पीएम मोदी कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

वहीं, प्रधानमंत्री तिरुथुरईपोंडी और अगस्तियामपल्ली के बीच 37 किलोमीटर लंबे आमान परिवर्तन खंड का भी उद्घाटन करेंगे, जो 294 करोड़ रुपये की लागत से पूरा हुआ है। इससे नागपट्टिनम जिले के अगस्त्यमपल्ली से खाद्य और औद्योगिक नमक की आवाजाही को लाभ होगा।

श्री रामकृष्ण मठ की 125वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी

इसके बाद, प्रधानमंत्री चेन्नई में श्री रामकृष्ण मठ की 125वीं वर्षगांठ समारोह में भाग लेंगे। स्वामी रामकृष्णानंद ने 1897 में चेन्नई में श्री रामकृष्ण मठ की शुरुआत की थी। रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन आध्यात्मिक संगठन हैं, जो मानवतावादी और सामाजिक सेवा गतिविधियों के विभिन्न रूपों में लगे हुए हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker