एक-एक लाख के दो इनामी नक्सली सुकमा से गिरफ्तार, बरामद हुए विस्फोटक

सुकमा, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से कथित तौर पर विस्फोटक भी जब्त किए गए। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है।
सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने की तैयारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुचक सुखराम (28) और मदवी कोसा (30) पर एक-एक लाख रुपये का इनाम है। यह दोनों सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक लगाने की योजना बना रहे थे।
पास मिले विस्फोटक उपकरण भी जब्त
पुलिस अधिकारी ने बताया, “रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर कुकनार थाना क्षेत्र के कुन्ना गांव के पास एक पहाड़ी से सूचना मिलने पर शुक्रवार को दोनों नक्सलियों को जिला रिजर्व गार्ड और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही, कुकनार में विस्फोटक उपकरण भी जब्त किए गए हैं।
10 किलो का टिफिन बम बरामद
अधिकारी ने बताया, “सुखराम स्थानीय संगठन दस्ते में सक्रिय है और कोसा एक मिलिशिया कमांडर है। उनके पास से लगभग 10 किलोग्राम वजन का एक टिफिन बम, 12 डेटोनेटर, 60 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट (विस्फोटक में प्रयुक्त), स्विच, पटाखे आदि बरामद किए गए हैं। उन्होंने नक्सल विरोधी अभियानों में लगे सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए IED बनाने की बात कबूल की है।“
5 किलो का आईडी हुआ था बरामद
हाल ही में, नारायणपुर में 5 किलो के एक IED बरामद किया गया था। जिसको बम निरोधक दस्ते ने नष्ट कर दिया। बताया जा रहा था कि एनएच-130 डी में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा 5 किलो वजन का एक IED लगाया गया था। हालांकि, कोई बड़ा हादसा होने से पहले ही IED को नष्ट कर दिया गया।