MP: शादी के 9 महीने बाद मायके वालों ने की गर्भवती बेटी के पति की ह्त्या, जानिए वजह…

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक 25 वर्षीय व्यक्ति की कथित तौर पर उसके ही दो सगे सालों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान लखन राजपूत के रूप में हुई है। पुलिस ने इस हत्याकांड में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी इस बात से नाराज थे कि लखन ने उनकी बहन के साथ भागकर शादी कर ली थी।
माचलपुर थाना प्रभारी जितेंद्र अजनारे ने बताया कि राजपाल राजपूत और लोकेश राजपूत और उनके चाचा प्रेम सिंह राजपूत को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि लखन राजपूत और नीतू ने पिछले साल भागकर शादी कर ली थी।
बताया गया है कि बुधवार शाम तीनों आरोपियों ने लखन राजपूत को राजगढ़ के धनोद गांव में देखा और उस पर हमला कर दिया। नीतू के चाचा प्रेम सिंह राजपूत द्वारा चलाई गई गोलियों में से दो गोलियां लखन को लगीं, जबकि अन्य आरोपियों ने पत्थरों से उसकी पिटाई कर दी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनमें से एक ने लोहे की रॉड से उस पर हमला किया, जिससे उसकी गर्दन में छेद हो गया, जिससे लखन की मौके पर ही मौत हो गई।
लखन राजपूत के परिवार का आरोप है कि उन्होंने पुलिस में उसके ससुराल वालों से लखन की जान को खतरा होने की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अजनारे ने इन आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं की।
उन्होंने कहा, “नीतू और लखन राजपूत कई सालों से रिलेशनशिप में थे, लेकिन नीतू के परिवार ने उसकी शादी पांच साल पहले राजस्थान में तय कर दी थी। हालांकि, जल्द ही उसका अपने पति से झगड़ा हो गया और वह हमेशा के लिए घर वापस आ गई। जुलाई 2022 में नीतू और लखन ने भागकर शादी कर ली, नीतू गर्भवती थी।”
लखन की बहन सपना राजपूत ने कहा, ‘मेरी भाभी नीतू राजपूत के परिवार वाले मेरे भाई और पिता को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। मेरी भाभी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस के लापरवाह रवैये के कारण ही मेरे भाई की मौत हो गई।”
राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। अगर महिला ने कोई आवेदन दिया है और पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।