दिल्ली: शादी में दहेज न मिलने से नाराज ससुराल वाले महिला डॉक्टर को एयरपोर्ट पर छोड़कर हुए फरार

फरीदाबाद सेक्टर-9 निवासी एक नवविवाहित महिला डॉक्टर को उसके पति व ससुराल वाले शादी के कुछ घंटे बाद ही गोवा एयरपोर्ट पर छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वालों को दहेज में 25 लाख रुपये व लग्जरी कार नहीं मिली थी। इसके चलते पति व सास-ससुर ने उसे ससुराल ले जाने के बजाय गोवा एयरपोर्ट पर ही छोड़ गए।
पीड़िता की शिकायत पर सेक्टर-8 थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता पेशे से डॉक्टर हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताता है कि काफी समय पहले मैट्रिमोनियल साइट पर उनके पिता ने उनकी फोटो व बायोडाटा डाला था। उसे देखकर हिसार के रहने वाले अबीर कार्तिकेय गुप्ता के परिवार वालों ने पीड़िता के पिता से बात की। अबीर की मां आभा गुप्ता और पिता अरविंद गुप्ता भी डॉक्टर हैं। हिसार में उनका अपना अस्पताल है।
उन्होंने बताया कि अबीर नेपाल की यूनिवर्सिटी से डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा है। बात आगे बढ़ी और रिश्ता होने के बाद 26 जनवरी 2023 को शादी को शादी तय हुई। आरोप है कि शादी से ठीक पहले अबीर के माता-पिता ने 25 लाख रुपये की डिमांड रख दी।
इसके बाद गोवा के एक महंगे होटल में उनकी शादी हुई, जिसका सारा खर्च उनके पिता ने उठाया। आरोप है कि फेरे होने बाद अबीर के माता-पिता ने लग्जरी कार की मांग रख दी थी। मांग पूरी न होने पर ससुराल वाले उसे गोवा एयरपोर्ट पर ही छोड़कर फरार हो गए।