MP सरकार बेलेश्वर महादेव मंदिर का फिर करवाएगी निर्माण, 36 मौतों के बाद किया गया था ध्वस्त

भोपाल, इंदौर के पटेल नगर में स्थिात एक मंदिर में रामनवमी के दिन हुए दर्दनाक बावड़ी हादसे के बाद प्रशासन द्वारा उस मंदिर के अवैध निर्माण को गिरा दिया गया था। हालांकि, इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी थी। इसी बीच कुछ ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि इस मंदिर को दोबारा से बनवाया जाएगा।

सीएम शिवराज ने दिए संकेत

दरअसल, शुक्रवार की सुबह राजधानी में अपने नियमित पौधारोपण कार्यक्रम के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इंदौर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद हमने उस बावड़ी को भर दिया, लेकिन वो मंदिर काफ़ी पुराना था।

सुरक्षित तरीके से होगा निर्माण

सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे यह उचित लगता है कि पूरी तरह से सुरक्षित रखते हुए सामंजस्य व सद्भाव के साथ वहां फिर से मंदिर स्थापित कर दिया जाए, ताकि कॉलोनीवासी वहां वापस से पूजा-अर्चना कर सकें।

विजयवर्गीय के सुझाव को सराहा

सीएम शिवराज ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के इस सुझाव को भी उत्तम बताया कि प्राचीन कुओं-बावड़ियो को जलस्रोतों के रूप में उपयोग किया जाए। उन्हें सुरक्षित-संरक्षित कर इनका उपयोग किया जाए।

पानी के बचत के लिए हो सकता है इस्तेमाल

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि जिला प्रशासन को कुएं और बावड़ी के ऊपर किए जा रहे कार्रवाई पर पुन: विचार करना चाहिए। कुएं और बावड़ी को टेक्निकली पानी की बचत के लिए कैसे उपयोग कर सकते है, इस पर विचार करना चाहिए।

उन्होंने कहा, “मैंने महापौर रहते इस प्रकार के तरीके को प्रयोग में लाया था। विजयवर्गीय ने कहा कि वाटर रिचार्जिंग के लिए कुएं और बावड़ी काम आ सकती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker