नाबालिग से दुराचार के आरोप में लेक्चरर गिरफ्तार, प्रिंसिपल से की थी शिकायत
नारनौल, हरियाणा में एक छात्रा से दुराचार का मामला सामने आया है। नारनौल शहर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज की नाबालिग छात्रा के साथ दुराचार करने के आरोप में पुलिस ने उसी कॉलेज के लेक्चरर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वीरवार को आरोपी लेक्चरर पटीकरा निवासी सतपाल को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, प्रतिष्ठित कॉलेज की छात्रा ने दुराचार के मामले की शिकायत करीब एक सप्ताह पहले प्रिंसिपल से की थी। प्रिंसिपल ने इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की। कमेटी ने छात्रा द्वारा लगाए गए आरोप को जांच में सही पाया और अपनी रिपोर्ट प्रिंसिपल को सौंपी। इसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल ने इसकी जानकारी महिला थाना पुलिस को दी। पुलिस ने नाबालिग छात्रा के बयान पर आरोपी लेक्चरर सतपाल के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।