ये हैं दुनिया का सबसे महंगा फल, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान…
सभी लोग अपने जीवन में फल खाते हैं और फल के फायदे इतने होते हैं कि ये ना सिर्फ हमें जरूरी विटामिन देते बल्कि पेट की बीमारियों से भी दूर रखते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया का सबसे महंगा फल कौन सा है अगर आप इस बारे में नहीं जानते तो आइए हम आपको बताते हैं. असल में इस फल का नाम यूबरी मेलन है. यह खास तरह का खरबूजा होता है क्योंकि यह खरबूजे की ही तरह दिखाई देता है.
खरबूजे की तरह दिखता है
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक यूजर ने यह सवाल पूछा तो इसके बारे में चर्चा होने लगी. इस फल का नाम यूबरी मेलन है और इसकी खेती अधिकतर जापान में होती है. एक मीडिया रिपोर्ट्स में जापान की आधिकारिक न्यूज एजेंसी का हवाला देते हुए हाल ही में इस फल के बारे में बताया कि इस फल का अंदर का हिस्सा ऑरेंज होता है और बाहरी हिस्सा ग्रीन होता है. इस पर सफेद रंग की धारियां भी होती हैं. इसका मतलब यही हुआ कि भारत में पाए जाने वाले खरबूजे की तरह ही यह लगभग दिखता है.
सिर्फ ग्रीन हाउस गैस में ही खेती
इस फल की जो चौंकाने वाली बात है वह यह है कि इस फल की सामान्य खेती नहीं हो सकती है. इसे सूरज की रोशनी में नहीं उगाया जा सकता है बल्कि इसे सिर्फ ग्रीन हाउस गैस में ही उगाया जाता है. इसके अलावा इसको पकाने में भी लगभग सौ दिन तक का समय लग जाता है. यह फलों की दुकानों पर देखने नहीं मिलता. इसे जापान के यूबरी हिस्से में ही उगाया जाता है. शायद इसीलिए इस फल का ऐसा नाम पड़ा है.
लागत भी उसी हिसाब से काफी ज्यादा
वहीं अगर इस फल की कीमतों की बात करें तो भारतीय रुपयों में इस फल की कीमत एक किलो की 10 लाख रुपए से भी अधिक है. यानी अगर इस फल के कुछ किलोग्राम को उगा ले जाए तो वह बंदा करोड़पति बन जाएगा. हालांकि शायद भारत जैसे देश में तो इसे उगाना असंभव है क्योंकि इसकी लागत भी उसी हिसाब से काफी ज्यादा होगी.
सामान्य आदमी नहीं खरीद सकता
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक इस फल को नीलामी के जरिए ही जापान में बेचा जाता है. 2019 की नीलामी में इसके 466 फल 5 मिलियन येन में बेचे गए थे. इन फलों के दाम इतना ज्यादा हैं कि सामान्य आदमी नहीं खरीद सकता है. इस फल के फायदे इतने ज्यादा हैं कि इससे इंसान का दिमाग बहुत तेज और स्वस्थ रहता है.