रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ये लोग करें आवेदन

रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की वेकेंसी निकली हैं. भर्ती के तहत उत्तर पश्चिमी रेलवे के ग्रुप सी एवं ग्रुप डी के सभी नियमित कर्मचारियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. हांलाकि इसमें RPF और आरपीएसएफ के उम्मीदवार सम्मिलित नहीं है. पदों के लिए 7 अप्रैल से लेकर 6 मई तक आवेदन किया जा सकता है. कुल 238 असिस्टेंट लोको पायलट की भर्तियां निकाली गई है. जिनमें 120 पद अनारक्षित वर्ग के लिए, 36 पद एससी के लिए, 18 एसटी एवं 64 पद ओबीसी के लिए हैं. कैंडिडेट्स को ग्रेड पे 1900 के तहत लेवल 2 का वेतनमान दिया जाएगा.

शैक्षणिक योग्यता:- 
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास 10वीं पास के साथ विभिन्न ट्रेड में आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए. अथवा मैकेनिकल /इलेक्ट्रिकल /इलेक्ट्रॉनिक्स /ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.

आयु सीमा:-
पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए. हांलाकि ओबीसी के लिए यह 45 वर्ष एवं एससी, एसटी वर्ग के लिए यह 47 वर्ष है.

ऐसे करें आवेदन:-
आवेदन करने के लिए ऑफिशियल पोर्टल rrcjaipur.in पर विजिट करना होगा. आवेदन प्रक्रिया 6 मई तक जारी रहेगी. ध्यान दें कि ऑफलाइन मोड में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

चयन प्रक्रिया:-
कैंडिडेट्स का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, एप्टीट्यूट टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल परीक्षण के जरिए किया जाएगा.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker