छत्तीसगढ़: मां ने बेटे को तालाब में तो दादी ने पोती को कुएं में फेंका, पढ़ें पूरी खबर
छत्तीसगढ़ के दुर्ग और सूरजपुर जिले में दिल दहलाने वाली वारदातें सामने आई हैं। पुलिस ने अलग-अलग घटनाओं में छह माह के बेटे और 15 दिन की पोती की हत्या करने आरोप में मां और दादी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्ग जिले में एक मां ने आर्थिक तंगी के कारण बेटे को तालाब में फेंक दिया जबकि सूरजपुर जिले में बेटे की चाह रखने वाली दादी ने नवजात बच्ची को कुएं में डूबोकर मार डाला। दुर्ग जिले के पुलिस ने छह माह के दीपांशु यादव की हत्या के आरोप में उसकी मां मालती यादव (30) को गिरफ्तार कर लिया है।
दुर्ग जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 31 मार्च को मालती यादव ने जिले के नगपुरा पुलिस थाने में अपने पुत्र दीपांशु के लापता होने का मामला दर्ज कराया था। मालती ने पुलिस को बताया था कि जब वह अपनी मां के घर में सोई थी तब उसका बेटा दीपांशु भी उसके करीब ही सोया था, लेकिन रात करीब तीन बजे वह उठी तो दीपांशु वहां नहीं था। मालती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। इधर दूसरे दिन एक अप्रैल को बालक का शव गांव के एक तलाब में दिखा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब पुलिस ने मालती की मां के घर के करीब लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तब पता चला कि रात में मालती ही अपने बच्चे को लेकर निकली थी। इसके बाद पुलिस ने मालती से सख्त पूछताछ की तब वह टूट गई। उसने बताया कि उसका पति नशे का आदी है। इससे वह बहुत परेशान थी। पति की इन हरकतों के कारण उसके परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था। इस दौरान उसे बच्चे की चिंता होने लगी थी कि वह बड़ा होकर क्या करेगा। इन्हीं परेशानियों के कारण मैंने बच्चे की हत्या करना तय किया और उसे तालाब में फेंक दिया।
वहीं सूरजपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पहली तारीख को करंजी गांव निवासी पंकज विश्वास ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था कि उसके बेटे की नवजात बच्ची लापता है। पंकज ने आशंका जताई थी कि किसी ने बच्ची को उठा लिया है। पुलिस ने बच्ची की खोज शुरू की। पुलिस ने बाड़ी में बने कुएं की तलाशी ली तब वहां से बच्ची का शव बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। घर के सदस्यों से पूछताछ की गई। पूछताछ में बच्ची की मां ने बताया कि जब वह बच्ची के साथ लेकर सो रही थी तब उसकी सास मिताली विश्वास बच्ची को उठाकर ले गई थी।
बच्ची की मां ने कहा कि जब वह सोकर उठी तो उसने सास से बच्ची के बारे में पूछा तो उसने ले जाने की बात से साफ इनकार कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदेह के आधार पर मिताली से कड़ाई से पूछताछ की तब उसने बताया कि उसने ही बच्ची की हत्या की है। मिताली ने पुलिस को बताया कि वह लड़के की चाह रखती थी लेकिन जब उसके घर में बच्ची पैदा हुई तब उसने इसे स्वीकार नहीं किया और उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बच्ची की हत्या के आरोप में मिताली को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।