UP: नीलगाय को बचाते हुए पेड़ से टकराई कार, तीन की मौत, इतने घायल 

यूपी के हाथरस में नीलगाय से बचने के चक्कर में एक कार बेकाबू होकर पीपल के पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में किशोर सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने एएमयू मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। हादसे में पांच लोग घायल हो गए है। सभी को नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली सदर और हाथरस गेट के कुछ लोग बुधवार की देर रात को एटा से वापस घर लौट रहे थे। रात करीब दो बजे एटा बॉर्डर पर नील गाय को बचाने के चक्कर में उनकी कार बेकाबू होकर पीपल के पेड़ से टकरा गई। सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से कार के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला।

इनकी हुई है मौत

हादसे में 58 वर्षीय संतोष पुत्र नन्नूमल, 13 वर्षीय मोहित पुत्र बनवारी लाल निवासी खोड़ा हजारी, कोतवाली सदर की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल 55 वर्षीय मनतोष निवासी खोड़ा हजारी ने अलीगढ़ मेडिकल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 

ये हुए हैं घायल 

राजू पुत्र पन्ना लाल निवासी बाला पट्टी, राजेश पुत्र किशन निवासी नाई का नगला, हरि पुत्र ध्रुव सिंह निवासी नाई का नगला, द्वारका प्रसाद बनवारी लाल पुत्र ननूमल निवासी खोड़ा हजारी घायलों में शामिल हैं। उन्‍हें इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker